May 1, 2025

मुद्दों से भाग रही है भाजपा :मुकेश अग्निहोत्री *** कहा – महंगाई, बेरोजगारी, माफिया ,खनन व कर्ज़ जैसे जनहित के मुद्दों पर जवाब देने से कतरा रहा है भाजपा का हर नेता।

0

ऊना / 18 अक्तूबर / राजन चब्बा


नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उपचुनावों में भाजपा मुद्दों से भाग रही है, महंगाई, बेरोजगारी, माफिया ,खनन व  कर्ज़ जैसे जनहित के मुद्दों पर जवाब देने से भाजपा का हर नेता कतरा रहा है और झूठा प्रेम दिखाने के लिए सेना के नाम का प्रयोग करने से भाजपा पीछे नहीं हट रहे।मुकेश ने कहा कि भाजपा का यह प्रेम दिखावा है  जबकि कांग्रेस सदैव दिल से सैनिकों व पूर्व सैनिकों का सम्मान करती है और कांग्रेस पार्टी में अनेक पूर्व सैनिक बड़े पदों पर रहते हुए पार्टी का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा को तो यह जंबाब दे  कि 56 इंच के सीने के बावजूद जम्मू कश्मीर में सैनिक शहीद क्यों हो रहे हैं ? अब तो प्रवासियों की हत्या हो रही है। मुकेश ने कहा कि केंद्र बताये आखिर क्यों देश के जवान निशाने पर हैं? उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की कमजोर नीति का  परिणाम है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास, महंगाई ,बेरोजगारी और जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है और हिमाचल प्रदेश में पहली बार उप चुनावों में सत्ता के विरुद्ध सुनामी दिखाई पड़ रही है। उन्होंने कहा कि चारों उपचुनावों में कांग्रेस की जीत तय होगी और कांग्रेस अच्छे मार्जिन से यह सीटें जीतेगी ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में और कार्यकर्ता पूरी लगन व मेहनत के साथ काम कर रहे हैं । मुकेश ने कहा कि जनता भाजपा को करारा जवाब देने के लिए 30 तारीख को ईवीएम का बटन दबाकर निर्णायक फैसला देगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव हिमाचल प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अन्याय , अत्याचार तानाशाही व बदला बदली का ही काम किया ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कर्मचारियों के किस प्रकार के तबादले भाजपा के नेता करवा रहे हैं यह तो कोर्ट से पता चल रहा।उन्होंने कहा कि करोना  संकट में किसी को राहत नहीं दी गई है।

उन्होंने कहा कि  आर्थिक संकट का रोना रोते हुए भाजपा की सरकार जनता को राहत पहुंचाने से पीछे हट रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जहां  प्रदेश की जनता इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी को समर्थन करेगी  वही यह  चुनाव महंगाई ,बेरोजगारी व माफिया के विरोधी जनमत भी होगा।  उन्होंने कहा कि ₹100 पार पेट्रोल ,₹90 पार डीजल, ₹400 तक सीमेंट की बोरी, ₹200 सरसों का तेल, बस किराया महंगा ,रसोई गैस 1000 के पार इसलिए अब जनता को अपने अधिकार खड़े होते हुए सत्ता को करारा जवाब देना होगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता की भलाई के लिए काम करेगी, आवाज उठाएगी और जनता को राहत देने का काम किया जाएगा।

मुकेश ने कहा कि फतेहपुर, जुब्बल कोटखाई व अर्की के उपचुनाव विधानसभा के यहां पार्टी जीत रही है। वहीं मंडी में हिमाचल प्रदेश के दिलों की धड़कन है स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह बड़े मार्जन से उपचुनाव जीतेगी  । उन्होंने कहा कि भाजपा साफ करें कि किसानों,बागवानों व नौजवानों को लेकर उसके पास क्या नीति है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *