मुकेश अग्निहोत्री ने अवैध खनन के मुददे पर फिर सरकार पर घेरा । कहा -जगमगाती लाइटों के बीच रात 11बजे से सुबह 4 बजे तक होता है अवैध खनन ***कहा – कि अवैध खनन को रोकने में जयराम सरकार पूरी तरह से नाकाम ।

ऊना / 02 सितम्बर / राजन चब्बा
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अवैध खनन पर फिर सरकार पर तल्ख प्रहार किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एनजीटी के निर्देशों को हवा में उड़ाते हुए स्वां नदी को रात के समय अवैध खनन की चांदनी चौक तो बना दिया गया है ,इसके लिए राजनीतिक संरक्षण व प्रदेश सरकार जिम्मेदार है ।मुकेश अग्निहोत्री में गुरुवार को जारी बयान में कहा कि अभी एनजीटी में मामले की सुनवाई चल रही है बावजूद इसके जिस प्रकार से प्रतिबंध होने के बावजूद नियमों को खुले रुप से तोड़ते हुए अवैध खनन का धंधा फल-फूल रहा है ,यह कभी भी सरकार की मर्जी के बिना नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि साफ हो रहा है कि वह कौन लोग हैं जो सरेआम लूट मचाते हुए स्वा में रोशनी का चांदनी चौक लगाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जगमगाती लाइटों के बीच रात 11बजे से सुबह 4 बजे तक अवैध खनन की खुली लूट हो रही है ।सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है और प्रतिबंध के आदेशों का पूरी तरह से उल्लंघन हो रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एनजीटी के आदेशों के बाद एक बार फिर से निदेशक उद्योग विभाग व उनकी टीम दौरे पर है और इस दौरान जिन लोगों से बंद कमरों में बैठके हो रही हैं। वही लोग अवैध खनन को संरक्षण दे रहे हैं ।मुकेश ने कहा कि लीज और लूट में फर्क है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन का कारोबार जिस प्रकार से चरम पर जयराम सरकार के कार्यकाल में फल फूल रहा है उससे साफ है कि यह सरकार माफिया को संरक्षण दे रही है ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्वां के किनारे स्क्रीनिंग प्लांट को अनुमति दी गई है, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने इस प्लांट को अनुमति दी उसने अपनी रिटायरमेंट के बाद हस्ताक्षर किए हैं इसकी जांच होनी चाहिए। अब स्वां को बचाने की मुहिम चलनी चाहिए और यह प्लांट रद्द होना चाहिए । मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अवैध खनन को रोकने में जयराम सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है क्योंकि सरकार के सिपहसालार इस लूट में शामिल हैं ।मुकेश ने कहा कि प्रदेश की संपदा को बेचने का काम किया जा रहा है ,जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं ।उन्होंने कहा कि लूट और लुटेरों को जनता पहचान चुकी है।