Site icon NewSuperBharat

सांसद प्रतिभा सिंह ने सांसद निधि से जारी की छह लाख रुपये से अधिक की धनराशि  

मंडी / 16 जनवरी / न्यू सुपर भारत

सांसद प्रतिभा सिंह ने सदर मंडी में विकास कार्यों को गति देने के लिए सांसद निधि से छह लाख रुपये से अधिक की धनराशि जारी की है। इससे पहले उन्होंने मंडी जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए लगभग 46 लाख रुपये की धनराशि जारी की थी। सांसद ने पिछले दिनों सदर मंडी में अपने दौरे में विभिन्न विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। अब घोषणाओं के मुताबिक कार्यान्वयन एजेंसी बीडीओ सदर मंडी को अलग-अलग 6.20 लाख रुपये  की धनराशि विकास कार्यों के लिए प्रदान की गई है।

सांसद ने सदर मंडी विधानसभा की कोटली पंचायत के गांव बलाहार में सैनिक सदन को बनाने के लिए 5 लाख रुपये की धनराशि जारी की। वहीं उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला सपलोह की मरम्मत के लिए एक लाख रुपये और नैना महिला मण्डल चनालसा की प्रधान सरोज कुमारी के आग्रह पर खेलों का सामान खरीदने के लिए 20 हजार रुपये की धनराशि जारी की है। 

Exit mobile version