May 2, 2025

हेरिटेज सोसाइटी नालागढ़ द्वारा युवाओं के लिए अभिप्रेरणा कार्यशाला का आयोजन

0

नालागढ़ / 3 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मनुष्य को लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए तथा कठिन दौर तथा विपरीत परिस्थितियों में भी उसे मनोबल को बनाए रखना चाहिए। यह प्रेरणादायक विचार हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ सदस्या डॉ रचना गुप्ता ने उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में एक कार्यशाला के दौरान उपस्थित युवाओं को अभिप्रेरित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है तथा उचित अवसर पर आवश्यक संसाधनों के द्वारा उसे तराशा जा सकता है। उन्होंने एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर तथा उनके द्वारा हेरिटेज सोसाइटी नालागढ़ के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति प्रेरित एवं जागरूक करने के प्रयास की सराहना की। डॉ रचना गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तथा हिंदी भाषी स्कूलों से पढ़ने वाले युवक-युवतियों में भी उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने की क्षमता है।

उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी दौर में जानकारी अर्जित करने के अनेक माध्यम है बावजूद इसके प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आज भी पुस्तकें व समाचार पत्र एक कारगर माध्यम है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे जीवन में असफलता को सफलता की पहली सीढ़ी के रूप में स्वीकार करें तथा किसी भी परिस्थिति में हतोत्साहित होने की बजाय आत्मविश्वास के साथ निरंतर प्रयासरत रहें। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में महिला से कोई भी फीस नहीं ली जाती है

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अपनी ऐप तैयार की गई है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आयोग द्वारा विज्ञापित पदों तथा  घोषित परिणाम इत्यादि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।

हेरिटेज सोसाइटी नालागढ़ द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में चितकारा विश्वविद्यालय, महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय व आईसीएफएआई विश्वविद्यालय के अलावा अनेक महाविद्यालयों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला में उपस्थित युवाओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं तथा इस संबंध में उन्हें आ रही कठिनाइयों के बारे में कई व्यवहारिक सवाल भी पूछे जिसके बारे में डॉ रचना गुप्ता ने उन्हें विस्तार से बताया।

कार्यशाला आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ व हेरिटेज सोसाइटी नालागढ़ के अध्यक्ष महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य नालागढ़ उपमंडल के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना तथा इस कार्य में उन्हें आ रही कठिनाइयों को दूर करना है ताकि यहां के ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्र के युवाओं का प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रशासनिक सेवाओं में अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जा सके।इस अवसर पर एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर, खंड विकास अधिकारी नालागढ़ ओमपाल डोगरा सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा अध्यापक गण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *