May 1, 2025

राष्ट्रीय हरित ट्रिब्युनल से सम्बन्धित विषयों पर जिला स्तरीय समिति की मासिक बैठक आयोजित

0

बिलासपुर / 08 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

राष्ट्रीय हरित ट्रिब्युनल से सम्बन्धित विषयों पर जिला स्तरीय समिति की मासिक बैठक उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता की। उन्होने शहरी निकायांे द्वारा ठोस कचरा के बेहतर निष्पादन के लिए तीन महीनें योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सुखा व तरल कचरा प्रबन्धन के लिए व्यापार मण्डल के लोगों को इसमें समिलित करंे।

उन्होने कहा कि घरो से एकत्र किये जा रहे कुडे को गीला व सुखा कुडा अलग-अलग एकत्र करें जिससे ठोस कुडा प्रबन्धन की अधिकतम समस्या का समाधान हो जाएगा। घरों में लोगों को पलास्टिक के कचरे को पलास्टिक की बोतल मंे एकत्र करें तथा बोतल भरने पर उससे पाॅलीव्रिक का निर्माण किया जा सकता है जिससे इधर-उधर फैले हुए पलास्टिक के कुडे के निष्पादन में मदद मिलेगी।

उन्होने शहरी निकायों के अधिकारियों तथा पंचायतों में कुड़ा एकत्र कर रहे कबाडियों को पलास्टिक कचरे को एकत्र करने के लिए प्रोत्साहित करे तथा कबाडियों को पंचायत में पंजीकृत करें। उन्होने कहा कि आरम्भ में एक-दो  स्थानों पर ठोस कुडा निष्पादन को आरम्भ कर इसे माॅडल के रूप में जिले दोहराया जा सकता है

बैठक मे जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों मंे बायोडीग्रेडेवल पदार्थ व पलास्टिक वेस्ट के निष्पादन की चर्चा की गई। उन्होने पशुपालन विभाग द्वारा स्लोटरिंग हाउस में स्लोटरिग से पहले पशुओं की जांच के बारे में रिर्पोट देने के निर्देश दिये।

बैठक में प्रदेश उच्च न्यायलय के दिशानिदेशों के अनुसार हितधारकों के लिए पर्यावरण से सम्बिधित विभिन्न कानूनों के कार्यान्वन के बारे में प्रदूषण नियन्त्रण वोर्ड द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा की गई।

बैठक में डीएफओ बिलासपुर अवनी भुषण राय, जल शक्ति विभाग अधिशाषी अभियन्ता रतन देव, पर्यावरण अभियन्ता अतुल परमार, कार्यकारी अधिकरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *