Site icon NewSuperBharat

मानसून ने बरपाया कहर,पहली ही बारिश से तबाही

शिमला / 28 जून / न्यू सुपर भारत ///

दक्षिण पश्चिम मानसून ने हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करते ही कहर बरपाया है. इस बार मानसून की पहली बारिश पिछले साल की तुलना में देर से हुई, जिससे पूरे शिमला में कई जगह भूस्खलन हुआ, जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। करीब आठ वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. मल्याणा, चमियाना, भट्ठाकुफर, मिनी कुफ्टाधार सहित कई अन्य स्थानों पर भी गंभीर क्षति हुई। शिमला के भट्टाकुफर-आईएसबीटी बाइपास, मल्याणा, चुरट नाला और ढली टनल के समीप एक स्कूल के पास में आठ गाड़ियां मलबे की चपेट में आ गई। इससे गाड़ियां पूरी तरह मलबे में दब गई है।

भट्टाकुफर में भूस्खलन के कारण सड़क किनारे खड़ी एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मिनी कुफ्ताधार को जाने वाली सड़क मलबे के कारण नाले में तब्दील हो गई। सोलन जिले में कुनिहार को नालागढ़ से जोड़ने वाला गंभर पुल रात में भारी बारिश के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। लगभग 8 घंटे बाद आज सुबह लगभग 9 बजे इसे वाहनों के आवागमन के लिए फिर से खोल दिया गया। लेकिन बार-बार हाईवे पर मलबा आ रहा है।

Exit mobile version