Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में टीम झज्जर को किया सम्मानित

झज्जर / 25 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार की नीतियों को पारदर्शी तरीके से क्रियांवित करने पर झज्जर जिले को सम्मानित किया है।  सुशासन दिवस पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने अपने कर कमलों से टीम झज्जर को प्रथम स्थान मिलने पर ट्रॉफी सौंपी। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी । प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने के लिए सीटीएम परवेश कादयान, सीएमओ डॉ ब्रहमदीप सिंह, एसई सिंचाई सतीश जनावा,डीआई ओ अमित बंसल, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव और कृषि विभाग के अधिकारी  जितेंद्र अहलावत ने  जिला प्रशासन की ओर से ट्रॉफी ग्रहण की। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने टीम झज्जर को बेहतरीन कार्य करने के लिए बधाई दी।  

उल्लेखनीय है कि सरकार की योजनाओं व कल्याणकारी नीतियों को लोकहित में सुशासन की नीति के पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करने पर यह पुरस्कार हरियाणा सरकार की ओर से दिया गया है।  प्रदेशभर में जिला झज्जर को यह उपलब्धि हासिल होने पर  डीसी कैप्टन शक्ति  सिंह  ने कहा कि अंत्योदय की भावना से अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से पहुँचाना  जिला प्रशासन की प्राथमिकता रही है। सरकार की डिजिटलाइजेशन नीति और ऑनलाइन सेवाओं से आमजन को बड़ी  राहत मिली है और समय पर कार्य हो रहे हैं।  प्रथम अवार्ड मिलने पर प्रशासन का दायित्व और बढ़ गया है। 

Exit mobile version