Site icon NewSuperBharat

मेडिकल कालेज में की मॉक ड्रिल

हमीरपुर / 03 मार्च / न्यू सुपर भारत

अग्निशमन विभाग ने वीरवार को डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल महाविद्यालय अस्पताल हमीरपुर में मॉक ड्रिल आयोजित की। होमगार्ड की दसवीं वाहिनी के कमांडेंट के निर्देशानुसार जिला अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों को आग से बचाव के विभिन्न तरीकों तथा अग्निशमन उपकरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

मॉक ड्रिल में कंपनी कमांडर आशीष रांगड़ा, हवलदार संजीव कुमार, फायरमैन रमेश चंद, पंप आपरेटर एवं चालक मनोहर लाल ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

मेडिकल कालेज अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटंेडेंट डॉ. रमेश चौहान ने मॉक ड्रिल के आयोजन के लिए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

Exit mobile version