भटोली में 20 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना का विधायक सुभाष ठाकुर ने किया भूमि पूजन

बिलासपुर / 07 फरवरी / न्यू सुपर भारत
भटोली में 16 पंचायतों को लाभान्वित करने वाली 20 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ सदर विधानसभा क्षेत्र विधायक सुभाष ठाकुर ने किया।
इससे पहले उन्होंने ग्राम पंचायत मल्यावर में लगभग 5.50 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
विधायक ने ग्राम पंचायत ननावां के जबल्याणा में 2 लाख रुपये से बनने वाली पुली का शिलान्यास तथा 3 लाख रुपये बनने वाले राजकीय माध्यमिक पाठशाला जबल्याणा में खेल मैदान के विस्तारीकरण का भूमि पूजन किया।
उन्होंने बताया कि भटोली में 16 पंचायतों को लाभान्वित करने वाली लगभग 20 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना की स्वीकृति करवाई। इससे जल शक्ति विभाग के अनुभाग कुठेड़ा, हरलोग, तल्याणा की 20 पेयजल योजनाओं के संवर्धन का कार्य किया जाएगा। इस पेयजल योजना में भटोली से पास सतलुज से पानी उठाया जाएगा। इसके लिए 1.38 एम.एल.डी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भटोली में बनाया जाएगा। इसमें 8 पेयजल भंडारण टैंको का निर्माण किया जाएगा तथा 2370 नल लगाए जाएंगे।
उन्होंन कहा विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में एक समान विकास करवाया जा रहा है। एक हजार करोड़ रुपये से लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न परियोजनाओं के तहत खर्च किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने मल्यावर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल की सुविधा प्रदान करवाई है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है।
सदर विधानसभा क्षेत्र में 14 करोड़ रुपये पेयजल पाईपों पर खर्च कर पेयजल समस्या का हल किया गया, 10 लाख रुपये राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मल्यावर के खेल मैदान के लिए स्वीकृति करवाई। 5.19 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत निचली भटेड़ के लिए उठाऊ सिंचाई योजना और 1.35 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना बचड़ी मसदों, परनाल, मैहरी-काथला के सुधार कार्य के लिए स्वीकृति करवाई। 6.66 करोड़ रुपये की लागत से सतलुज नदी के ऊपर बगड़ी से भटोली पुल के लिए स्वीकृत करवाए।
वर्तमान प्रदेश सरकार के चार वर्ष प्रदेश के विकास के लिए समर्पित रहे हैं। सरकार ने गरीब और जरूरतमंदों को मुख्यधारा से जोड़ने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कार्यभार ग्रहण करने के तुरन्त बाद बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष करने का निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनमंच, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1100, सहारा योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं राज्य के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक परिवार को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने के उपरान्त हिमाचल प्रदेश देश के पहले धुआं मुक्त राज्य के रूप में उभरा है।
विधायक ने एक लाख रुपये सराये भटोली के निर्माण को पूर्ण करने, 20 हजार रुपये महिला मंडल भटोली को समान के लिए तथा एक लाख रुपये महिला मंडल भवन भटोली में शौचालय बनाने, एक लाख रुपये मल्यावर स्कूल से तनोखर के लिए सड़क बनाने के लिए घोषणा की।
इस उपरांत उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री पवन ठाकुर, जिला परिषद सदस्य विमला देवी, पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार, पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान ज्ञान चंद, बलदेव जल, शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता राकेश वैद्य, उपस्थित रहे।