
बिलासपुर / 30 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
सड़कें किसी भी क्षेत्र की भाग्य रेखा होती है, हर गांव के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिले इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। विधानसभा सदर बिलासपुर में लोगों को बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त करवाने लिए 90 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे। है। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने प्रधानमंत्री से सड़क सुविधा योजना के तहत कुनाला से कोलहवीं सड़क के भूमि पूजन के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि लगभग 14-15 वर्ष इस सड़क का कार्य लम्बित पड़ा था जिससेे गांव के लोगों को कठिनाइयों का सामान करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि कुनाला से कोलहवीं लगभग 630 मीटर सड़क के लिए लगभग 41 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे और इसके निर्मित हो जाने से कोहलवीं गांव मुख्य सड़क से जुड़ जाएगा।
उन्होंने कहा कि गांव कोलहवीं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, स्वास्थय, शिक्षा एवं सड़क प्राथमिकता से उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहा है। उन्होंने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए की सड़क निर्माण के साथ-साथ डंगें भी लगाए जाए और यह भी ध्यान रखे कि इससे लोगों की भूमि को कोई भी नुकसान न पहुचें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के हित के लिए कार्य कर रही है ताकि सभी वर्ग प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होंने अपरडूगली नई सड़क निर्माण के लिए 2 लाख रुपये भी स्वीकृत किए।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशीष डीलों, स्थानीय प्रधान प्यारे लाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण वी.एन. पराशर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।