Site icon NewSuperBharat

विधायक पवन नैय्यर ने ग्राम पंचायत रजेरा और कीड़ी का किया दौरा


चंबा / 31 जनवरी / न्यू सुपर भारत न्यूज़

शिक्षा ही जीवन का आधार है और बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अर्थ हीन व दिशाहीन हो जाता है। एक सफल जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है। यह बात सदर विधायक पवन नैय्यर ने आज ग्राम पंचायत राजेरा में कही।

इस दौरान विधायक पवन नैय्यर ने ग्राम पंचायत रजेरा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला रजेरा के जर्जर हुए स्कूल भवन का जायजा लिया। और कहा कि यह जर्जर स्कूल भवन  शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं के लिए कभी भी खतरा बन सकता है इसलिए उन्होंने स्कूल भवन को जल्द रिपेयर करने का आश्वासन पंचायत वासियों को दिया। विधायक पवन नैय्यर ने आज ग्राम पंचायत रजेरा के अलावा कीडी पंचायत का भी दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने लोगों की पेयजल,विद्युत,शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी विभिन्न समस्याएं सुनी। इसमें अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा कर दिया, जबकि कुछ एक समस्याओं के जल्द निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।विधायक पवन नैय्यर ने ग्राम पंचायत रजेरा में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का जायजा भी लिया।


पवन नैय्यर ने ग्राम पंचायत कीड़ी के गांव थल्ली का दौरा भी किया और मुख्य सड़क संपर्क मार्ग से गांव थल्ली को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के उन्नयन कार्य के लिए 3 लाख की धनराशि भी स्वीकृति की।


इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य करिंया बार्ड मनोज कुमार  ,मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत रजेरा, प्रधान ग्राम पंचायत कीडी, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग पवन शर्मा, शक्ति विभाग के अधिकारी कर्मचारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version