विधायक नरेंद्र ठाकुर ने नाल्टी में नवाजे होनहार


रजनीश शर्मा ( हमीरपुर )
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह वीरवार को हर्षोल्ललास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक नरेन्द्र ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य शैली शर्मा ने मुख्य अतिथि नरेन्द्र ठाकुर को स्मृति चिन्ह व पौधा देकर सम्मानित किया तथा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने मुख्य अतिथि को स्कूल में चल रही गतिविधियों से भी अवगत करवाया।

विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि बच्चों के सार्वभौमिक विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिए उन्हें इसमें अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। उन्होंने अध्यापकों तथा अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर ध्यान दें कि वे नशे जैसे व्यसन में पड़ जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चों में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए राज्य सरकार कड़े कदम उठा रही है। उन्होंनें कहा कि नशीले पदार्थों को अपने पास रखना भी अपराध है। साथ ही छात्रों को बताया कि अगर नशा करने वाला नशीले पदार्थ के साथ अथवा इसका उपयोग करते हुए पकड़ा जाता है और वह स्वेच्छा से डॉक्टरी उपचार के लिए तैयार हो जाए व नशा-मुक्ति केंद्र जाना चाहे तो उस पर केस नहीं चलता है।

इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष रमेश चन्द शर्मा, जिला परिषद सदस्य सिंपल शर्मा, कर्नल सुन्दर दास, बीडीसी सदस्य अश्वनी कुमार, एसएमसी अध्यक्ष रोशन लाल सहित स्कूल के अध्यापक उपस्थित थे।