Site icon NewSuperBharat

विधायक नरेन्द्र कुमार ठाकुर ने किया अन्डर-19 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ

हमीरपुर / 24 अगस्त / न्यू सुपर भारत

विधायक नरेन्द्र कुमार ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में जिला स्तरीय अन्डर-19 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग 40 विद्यालयों के 343 खिलाड़ी छात्र भाग ले रहें हैं। खिलाड़ी छात्रों को सबोंधित करते हुए  विधायक नरेन्द्र  ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलों का होना आवश्यक है।

उन्होंने खिलाड़ी छात्रों से कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों से मानसिक विकास होता है तथा भाई-चारे की भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि आज नशे का  प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, युवाओं को इससे दूर रहकर शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ खेल कूद गतिविधियों में भाग लेना चाहिए।

 इस अवसर पर प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की गतिविधियों के बारें में जानकारी दी। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष रमेश शर्मा, एडीपीईओ सुनील कपिल, डीपीई राजेंद्र कुमार के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version