बिलासपुर / 30 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समोह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विधायक जीत राम कटवाल ने की। उन्होंने कहा कि युवाओं की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। युवा सोच और कर्तत्व पर देश का भविष्य और उन्नति निर्भर करती है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि युवा अपनी पूरी ऊर्जा को सकारात्मक सोच और रचनात्मक कार्यों में लगाएं।
उन्होंने विद्यार्थियों का आहवान किया कि जीवन में अनुशासन को धारण कर अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसके हासिल होने तक निरन्तर प्रयासरत रहें। युवा जीवन में जितनी अधिक मेहनत करेंगे उनका भविष्य उतना अधिक सुखद होगा।
उन्होंने अध्यापकों से भी आहवान किया कि बच्चों को उनकी रूचि के विषय चयनित करने के लिए प्रेरित करें ताकि वे मन लगाकर उस बिषय को पढ़े। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहें तथा अपना ध्यान पढ़ाई तथा खेल गतिविधियों पर केन्द्रित करें। उन्होंने अविभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों के बारे पूरी नजर रखें।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों का जीवन पहले से बेहतर इसके प्रयास किये जा रहे है। पेयजल की समस्या को हल करने के लिए विधानसभा क्षेत्र झंडुत्ता के लिये जल जीवन मिशन के अंतर्गत 144 करोड रुपये की 10 पेयजल योजनाओं की डीपीआर की स्वीकृति मिल चुकी है।
उन्होंने बताया कि 54 करोड़ 27 लाख रुपये से सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अनुभाग गेहडवीं की पेयजल स्कीमों का संवर्धन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 2 करोड़ 9 लाख रुपये से पेयजल योजना कजैल और गांव समोह के नजदीक सुक्कड़ी हरिजन बस्ती के डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में सुधार करने के लिए स्वीकृत करवाये। इस योजना में 31 हजार मीटर पाईप लाईन डाली जाएगी। इसका कार्य शीघ्र शुरू करवाया जा रहा है। एक करोड़ 82 लाख रु उठाऊ पेयजल योजना समोह, सुकड़ी ,कजैल कार्य पूरा कर लिया गया है अब इसके वितरण प्रणाली के सुधार के लिए 2 करोड़ 10 लाख रुपये स्वीकृत करवाये। इसका कार्य शीघ्र शुरू
करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 10 करोड़ रुपये से समोह से थुरण सड़क के अपग्रेडेशन के लिए स्वीकृत करवाये। स्थानीय लोगो को रोजगार देने के उद्देश्य से गेहडवीं के बरसड में औद्योगिक क्षेत्र स्वीकृत करवाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंजू लत्ता ठाकुर ने विधायक का स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।
स्कूल स्टाफ तथा बच्चों द्वारा मुख्यातिथि का स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया इस समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्यअतिथि ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 5 हजार रुपये देने की घोषणा की। सम्पर्क मार्ग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समोह को पक्का करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल झंडूता अध्यक्ष मोहेंद्र सिंह चंदेल, सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता पी डी शर्मा, सुशील नड्डा, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुरेश कुमार, एस डी ओ विद्युत विनोद चन्देल, एस डी ओ सिचाई एव जन स्वास्थ्य विभाग मस्त राम, जे ई लोक निर्माण विभाग सीता राम उपस्थिति रहे।