विधायक दुड़ाराम ने 56 लाख 37 हजार रुपये की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

फतेहाबाद / 25 मार्च / न्यू सुपर भारत
फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में 56 लाख 37 हजार रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। विधायक ने कहा कि विकास के मामले में फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र को अग्रणीय बनाया जा रहा है। विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
विधायक दुड़ाराम ने गांव मताना व चिंदड़ में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। इस प्रत्येक विकास परियोजना पर 9 लाख 95 हजार रुपये की धनराशि खर्च की गई है। उन्होंने गांव धांगड़ में चाहरदीवारी पर 15 लाख रुपये तथा फर्श निर्माण पर 8 लाख रुपये तथा गांव ढाणी मियां खा (सालमखेड़ा) में 8 लाख 47 हजार रुपये से नवनिर्मित अनुसूचित जाति चौपाल व 5 लाख रुपये की राशि से तैयार किए गए शैड का उद्घाटन किया। शुक्रवार को विधायक दुड़ाराम ने गांव मताना, बीघड़, ढाणी मियाखां, चपलामोरी, सालमखेड़ा, धांगड़, ढाणी माजरा, बिसला, माजरा, बरसीन तथा ठोबा ढाणी गांव का दौरा किया।
अपने दौरे के दौरान विधायक ने ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों की जनसमस्याओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गांवों में पहुंचने पर नागरिकों ने विधायक दुड़ाराम का जोरदार स्वागत किया। नागरिकों द्वारा उनका फूल-मालाओं और पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक दुड़ाराम ने कहा कि सरकार द्वारा सुशासन की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाते हुए विभिन्न प्रकार के बिक्री विलेखों की निष्पादन प्रक्रिया में आमजन की सुविधा और तहसीलों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए toll free number 1800-180-2137 शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा भ्रष्टाचार पर और अधिक प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए सरकार ने पहली बार हाई पावर committee का गठन किया है। मुख्य सचिव हरियाणा की अध्यक्षता में यह committee कार्य करेगी। इसके अलावा जिला स्तर पर भी कमेटियों का गठन किया गया है।
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा समान रूप से सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सभी प्रकार की मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल व बिजली आपूर्ति करवाई जा रही है। नये सडक़ों का निर्माण तथा पुरानी सडक़ों के रखरखाव व मुरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है।
इसके साथ-साथ गांवों से ढाणियों तक जाने वाले कच्चे रास्तों को पक्का करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को शहरों जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। बेहतर खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि अन्य क्षेत्रों में सरकार द्वारा विशेष कार्य किए जा रहे हैं। BPL तथा बुढ़ापा पेंशन आदि कार्यों के लिए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से योग्य एवं पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ देने की शुरूआत की गई है।
इस मौके पर bdpo अमित कुमार, तहसीलदार रणविजय सिंह सुल्तानिया, मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार, जुगलाल टूटेजा, बंसीलाल, विजय गोयल, राजेंद्र खिलेरी, जगदीश शर्मा, भूप सिंह फौजी, अवतार मोंगा, बलदेव चौधरी, राजेंद्र प्रजापति, अर्जन राठौड़, जिला विस्तारक जगदीश जाखड़, जयदेव माचरा, विक्की गिल्लांखेड़ा, आत्मा राम बैनीवाल, ईश्वर, रणजीत ओढ़, विक्रम शर्मा, अरूण सेठी, सतबीर लूखा, राज, महेंद्र माचरा, देवीलाल साईं, व्यासकरण लूथरा, हंसराज मराठी, राहुल गर्ग, जगदीश मोंगा, गौतम राठौड़, राजेश जांगड़ा, वाइस चेयरमैन राम सिंह मांझू, राकेश गंभीर, प्रमोद डबली, सौरभ, पंकज, रत्न आनंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।