May 1, 2025

विधायक बलबीर सिंह ने किया पोषण माह का शुभारंभ

0

ऊना / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत

महिला एवं बाल विभाग द्वारा आज पोषण माह तथा मातृ वंदना योजना सप्ताह अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें चिंतपूर्णी विस के विधायक बलवीर चौधरी बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने बताया कि प्रथम जनवरी 2017 को सम्पूर्ण देश में आरंभ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को पहले शिशु के गर्भधारण से लेकर जन्म देने के 6 माह तक मजदूरी की क्षति की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत पात्र महिलाएं, जिनके पास नियमित रोजगार में नहीं है, उन्हें 5000 रूपये की तीन किस्तें प्रदान की जाती है। गर्भाधारण करने के बाद पहली किस्त के रूप में एक हजार रूपये, बच्चे के जन्म उपरांत दूसरी किस्त तथा छः माह के भीतर टीकाकरण आरंभ होने पर तीसरी किस्त प्रदान की जाती है। उन्होंने आईसीडीएस विभाग ऊना को पूरे प्रदेश में पहला स्थाना हासिल करने पर बधाई दी।

उन्होंने आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं और पर्यवेक्षकों को कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए बधाई दी।उन्होंने बताया कि पूर्व में सर्वे के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के 23 प्रतिशत बच्चे कम कद, और 16 प्रतिशत कम वजन जबकि 7 प्रतिशत बच्चे बौने पाए गए थे। लेकिन पोषण अभियान आरंभ होने के बाद ऐसे मामलों में कमी आई है। बच्चों को आईसीडीएस के माध्यम से पौष्टिक व उचित आहार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आहवान करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना व किसान सम्मान निधि योजनाओं को प्रचार-प्रसार करें ताकि लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर विधायक ने पांच महिलाओं के बच्चों को अन्न प्राषण तथा पांच महिलाओं की गोद भराई करवाई गई तथा पोषण अभियान की शपथ भी दिलाई गई।

इसके अतिरिक्त आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं की निकाली गई स्कूटी जागरूकता रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अंब के अध्यक्ष बशीर मोहम्मद, एडीसी ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, सीडीपीओ कुलदीप दयाल, सीडीपीओ गगरेट रवि शंकर, सीडीपीओ बंगाणा हरीश मिश्रा, सीडीपीओ अंब अनिल कुमार, पर्यवेक्षक सुलेंद्र पाल कौर व कमलेश राणा सहित विभिन्न आंगबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *