Site icon NewSuperBharat

धान खरीद को लेकर विधायक बबली ने मार्केटिंग बोर्ड व खरीद एजेंसियों के साथ की बैठक

टोहाना / 24 सितंबर / न्यू सुपर भारत

धान फसल की खरीद की तैयारियों को लेकर विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने अपने निवास स्थान गांव बिढ़ाईखेड़ा में मार्केटिंग बोर्ड व खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि टोहाना, जाखल मंडी, धारसूल इत्यादि खरीद केंद्रों पर धान फसल खरीद की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि किसान को मंडी में बेचने पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाए, इसके भी पुख्ता प्रबंध किए जाएं। उन्होंने खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि मंडी में फसल खरीद होने के 72 घंटे में किसानों को फसलों का भुगतान कर दिया जाए।

विधायक देवेंद्र बबली ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी खरीद केंद्रों व मंडियों में बिजली, स्वच्छ पेयजल और सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए। किसानों के लिए बनाए गए शौचालयों की साफ-सफाई की जाए और उनके ठहरने के लिए बनाए गए विश्राम गृहों में भी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए मंडियों में तीरपाल की अतिरिक्त व्यवस्था रखी जाए, ताकि बारिश में धान की भीगे।

विधायक ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसल ही सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। किसानों को मंडी में कब फसल लेकर आनी है, इसके लिए कमेटियां किसानों को शैड्यूल अनुसार मोबाइल पर एसएमएस भेजकर जानकारियां देगी। निर्धारित किए गए दिन पर ही चिन्ह्ति की गई मंडी में किसानों को फसल लेकर आनी है।

बैठक में मार्केट कमेटी सचिव मनोज दहिया, संदीप गर्ग, संदीप लोहान, वेयरहाउस मैनेजर रंगीराम, हैफेड भारत भूषण, फूड इंस्पेक्टर आशीष, एएफएसओ लेखराम, संदीप आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version