मकान गिरने का खतरा ,जाग कर गुजारनी पड़ती रात ।

फतेहपुर / रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर की पंचायत दियाना में रबिन्द्र सिंह का कच्चा मकान गिरने की कगार पर खड़ा है ।जिस कारण परिबार डर के साये में रात गुजारने को मजबूर है ।परिबार के मुखिया ने बताया उनके कच्चे मकान का एक हिस्सा बरामदे सहित गत 3 सितंबर को हुई बारिश दौरान गिर गया था ।वहीं बाकी का हिस्सा भी जर्जर हो चुका है ।जोकि कभी भी गिरता हुआ किसी भी तरह का नुकसान पहुंचा सकता है ।प्रभाबित ने शासन ब प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे भी जल्द मकान दिया जाए ताकि बो भी बच्चों सहित सुरक्षित मकान में रह सके ।इस पर जब पंचायत सचिब तरसेम सिंह के साथ बात की तो उन्होंने कहा उपरोक्त ब्यक्ति का नाम प्रधानमंत्री आबास योजना के तहत भेजा हुआ है ।बहीं गत बर्ष उपरोक्त ब्यक्ति को मकान की मुरम्मत के लिये 40 हजार रु की राशि भी दी जा चुकी है ।
फोटो कैप्शन -मकान के गिरे हुए हिस्से के समक्ष खड़ा प्रभाबित मकान मालिक ।