प्रभात फेरियों और साइकिल रैलियों से दिया सुपोषण का संदेश

सुजानपुर / 25 मार्च / न्यू सुपर भारत
21 मार्च से 4 अप्रैल तक मनाए जा रहे पोषण पखवाड़े के तहत लोगों को सही पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुजानपुर की ओर से क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रभात फेरियां और साइकिल रैलियां निकाली गईं। इन रैलियों में बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने भी शिरकत की तथा लोगों को सही पोषण और स्वस्थ जीवन के प्रति जागरुक किया।
कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि इन आयोजनों के माध्यम से जनमानस में मानवीय, आत्मीय एवं विकासात्मक भावों को जागृत कर उनमें पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने और व्यवहार परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा है।
चौहान ने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान पोषण अभियान को एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुजानपुर ने जागरुकता कार्यक्रमों की एक वृहद शृंखला तैयार की है और इनमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा रहा है। इन कार्यक्रमों में लोग बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।
इस अवसर पर विशाल चांगरा, कमलजीत, वृत्त पर्यवेक्षक विकास शर्मा, निशा कुमारी, रीता कुमारी, अनीता कुमारी, मंजुला कुमारी, रीना कुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा कुमारी, मीना कुमारी, रीता देवी, निशा कुमारी, रेणु बाला, नीलम कुमारी, अनीता कुमारी, रेनू बाला, नीरू देवी, सुनीता कुमारी, गीता देवी, सोनिया, राजो देवी, बबीता राणा, संतोष और अनुराधा अन्य महिलाएं भी उपस्थित थीं।