झज्जर / 13 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
जिला मुख्यालय पर महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में मंगलवार को
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एकदिवसीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर एसडीएम झज्जर रविंद्र कुमार और विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव का सीडीपीओ पूनम जैन ने स्वागत किया।इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र कुुमार ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं,जीवन में खेल विधा में भाग लेने से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है,
उन्होंने महिलाओं को बढ़-चढक़र खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों का आह्वान किया कि वे इन खेलों में महिलाओं के साथ ही बच्चों को भी बुलाएं,ताकि वह अपनी दादी और माताओं के लिए तालियां बजाकर उनकी हौंसला अफजाई कर सकें। इस तरह बच्चों में भी खेल भावना को बल मिलेगा,चूंकि छोटा बच्चा अक्सर अपने अभिभावकों से ही हर दिन कुछ नया सीखता है।
डीपीओ ने विभागीय योजनाओं से महिलाओं को कराया रूबरू
महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ शालू यादव ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया तथा अपने आप को स्वस्थ रखने संबंधी जरूरी टिप्स भी दिए,साथ ही विभाग महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एसडीएम रविंद्र कुमार और डीपीओ ने विजेता महिला प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
खेड़ी खुमार की चांदनी ने साईकिल और संगीता भदानी ने मटका रेस में मारी बाजी
सीडीपीओ पूनम जैन ने बताया कि तीन सौ मीटर दौड़ में रिंकी महाराणा,सोनिका जोंधी और नेहा गिजाडौद क्रमश:प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर रही। वहीं चार सौ मीटर रेस में काजल महराना, सुषमा माछरोली और मीनाक्षी कहाडी ने पहला,दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार साइकिल रेस में खेड़ी खुमार की चांदनी ने जीती,जबकि निशा गिरावड और पूनम झज्जर द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। मटका रेस में संगीता भदानी, कविता शेखुपुर ,रानी बिरधाना ने बाजी मारी।
आलू चम्मच रेस में सुविधा शेखुपुर ने पहला, गीता बाबरा ने दूसरा और कविता खखाणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीडीपीओ ने बताया कि सौ मीटर रेस में रजनी कहाडी, पूनम खेड़ी खुमार और बिरमा देवी सीलानी ने क्रमश: प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर ब्लॉक की सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स ने भाग लिया तथा सुपरवाइजर सुमिता, मुकेश, मीनू, पारुल, स्वाति, स्वाति, मीनाक्षी, रचना, शालू सचिन सुभाष सहित विभाग के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।