अवैध खनन को लेकर तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर को सौपा ज्ञापन

नूरपुर / पंकज
नूरपुर के कंडवाल पँचायत के गाँव चंद्राहन व बरंडा के लोगो ने अबैध खनन को लेकर तहसीलदार नूरपुर को ज्ञापन सौंपा। गांव के लोगो ने कंडवाल के पँचायत प्रधान के खिलाफ लगाए अबैध खनन करने के आरोप।लोगो ने कहा कि लगती खड्ड में जेसीबी मशीन व टिप्परों को लेकर अबैध खनन किया जा रहा है।लोगो के अनुसार लगभग 80 टिप्पर रेत,बजरी व पत्थर अपने स्टोन क्रेशर पर पहुँचा दिए हैं।गांव वालों के रोकने पर भी पँचायत प्रधान नही रुका ओर खनन करता रहा।खनन से आम रास्ते व ज़मीन को भारी क्षति हुई है।लोगो ने बताया कि आजादी के इतने बर्ष बीत जाने के बाद भी गांव वालो को अभी तक सड़क नसीब नही हुई है।जिस कारण गांव वालों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के लोगो ने प्रशासन के प्रति काफी रोष प्रकट किया।लोगो का आरोप की हमारी कोई भी सुनबाई नही कर रहा है।
ह्यूमन राइट मंच के जिला अध्यक्ष राजेश पठानिया ने कहा कि लगभग आठ महीने पहले प्रधान के खिलाफ कुछ मामलों को लेकर एसडीएम नूरपुर ओर डीएसपी नूरपुर को शिकायते दर्ज करवाई।परन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है।पठानिया ने आरोप लगाया कि एक प्रधान ने पूरा प्रशासन पंगु बनाया हुआ है,नूरपुर प्रशासन फ़िसड्डी कर रखा है।प्रशासन कौन सी भाषा समझता है,वो हमें बताए।
नूरपुर तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर ने बताया कि कंडवाल के लोग ज्ञापन लेकर आए थे पँचायत प्रधान के खिलाफ
जो ज्ञापन मिला है जिस भी बिभाग से सम्बंधित है उन्हें भेज दिया जाएगा और उचित कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर पंकज,अमन,राजेश कुमार,संजय,सुरजीत,मुकेश,मलकीत,केशव,सुदर्शन,सुनीता देवी,उर्मिला,मंजू,कृष्णा,राज कुमारी,संजीव सिंह सहित काफी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।