मेगा टीकाकरण दिवस 13 से 15 सितंबर तक

फतेहाबाद / 11 सितंबर / न्यू सुपर भारत
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुनीता सोखी व मेजर डॉ. शरद तुली ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला में 13 से 15 सितंबर तक मेगा टीकाकरण दिवस मनाया जा रहा है, जिसके तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों व नागरिक अस्पतालों में लोगों को कोरोना रोधी दवा लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, हालांकि इसका संक्रमण कम हुआ।
ऐसे में हम सभी को कोविड के प्रोटोकाल की पालना करनी होगी, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि मेगा टीकाकरण दिवस के तहत फतेहाबाद में पपीहा पार्क तथा टोहाना में रामनगर स्थित कुटिया संत सरोवर में 13 से 25 सितंबर तक वैक्सीन काउंटर भी लगाया गया है।
इन वैक्सीन काउंटर पर नागरिक सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। कोरोना रोधी दवा लगवाने के लिए आने वाले नागरिकों को अपने साथ आधार कार्ड, कोई भी पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।