May 2, 2025

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए सहयोग स्वरूप भेंट किए 51 पल्स ऑक्सीमीटर, उपायुक्त ने अभिषेक मैमोरियल ट्रस्ट के प्रयासों को सराहा

0

हमीरपुर / 03 जून / न्यू सुपर भारत

कोविड-19 संकटकाल में सरकार व प्रशासन के प्रयासों को और बल प्रदान करने के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। अभिषेक मैमोरियल ट्रस्ट की ओर से आज उपायुक्त देबश्वेता बनिक के माध्यम से 51 पल्स ऑक्सीमीटर डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर के लिए सहयोग स्वरूप भेंट किए गए।

अभिषेक मैमोरियल ट्रस्ट से जुड़े सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक राजेंद्र राजन ने दिल्ली से विशेष तौर पर मंगवाए लगभग 40 हजार रुपए के यह उपकरण आज दोपहर को उपायुक्त हमीरपुर को उनके कार्यालय में सौंपे। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने सामाजिक दायित्व के प्रति उनके प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने इसके लिए संस्था का आभार भी जताया।

हमीरपुर की समीपवर्ती बल्ह पंचायत के निवासी राजेंद्र राजन ने कहा कि कोविड के इस संकटकाल में वे एक जागरूक नागरिक के रूप में किसी न किसी रूप में अपना सहयोग करने के बारे में सोच रहे थे। इसी दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान से चर्चा की और उन्होंने यह उपकरण भेंट करने का सुझाव दिय़ा।

हाल ही में अपने युवा बेटे को खो चुके राजन ने उन्हीं की स्मृति में यह पुण्य कार्य किया है। उन्होंने बताया कि अभिषेक मैमोरियल ट्रस्ट के गठन का कार्य अंतिम चरणों में है। इस ट्रस्ट के माध्यम से सामाजिक दायित्व से संबंधित अन्य कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। समय-समय पर वे बच्चों के कल्याण सहित वृद्धाश्रम में सेवा के कार्य भी करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि अभिषेक मैमोरियल ट्रस्ट आने वाले दिनों में एचआईवी पॉटजीटिव तथा अनाथ बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य करेगा।

उन्होंने कोरोना संकट में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की शिक्षा में भी योगदान देने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि साधन संपन्न वर्ग संकट की इस घड़ी में समाज में योगदान के लिए आगे बढ़कर कार्य करें, क्योंकि कोरोना की इस जंग को सामूहिक रूप से ही जीता जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *