Site icon NewSuperBharat

पन्याला में लगा एक दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिवर

पन्याला में लगा एक
दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिवर

पवन चेंदेल घुमारवीं

स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोठी के पन्याला के हैल्थ सेंटर में एक दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिवर का आयोजन किया गया । इस शिवर का शुभारंभ खंड प्रवेशक अधिकारी रंजना ने किया। उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय शिवर में गर्भवती महिलाओं , बच्चों की जांच, सामान्य रोगों की जांच व निदान मुफ्त किया गया ।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता शुरेंद्र ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिवरो का लोगो को लाभ उठाना चाहिए। सुलेन्द्रा कौर ने बताया कि इस शिवर में करीब 55 मरीजों का पंजीकरण किया गया । जिसमें से सामान्य रोग की 30 दांत रोग के 5 व 20 मरीजो के शुगर व हीमोग्लोबिन के टैस्ट करके जांच की । जिसमे 10 का शुगर मात्रा से अधिक पाया गया। उन्होंने बताया कि शिवर में आए इन सभी मरीजो को मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। इस शिवर में मीनाक्षी और रीना
ने शिवर में उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य विभाग में चलाए जा रहे बिभिन्न कार्यक्रमो और योजनाओ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।जिसमें जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण , क्षय रोग, कैंसर,राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, हिमकेयर योजना, निशुल्क वाहन 108 व 102 के बारे मेें विस्तार से जानकारी दी। इस शिबर में आशा बार्कर और सबस्थ्य कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

Exit mobile version