अम्बाला / 2 मार्च / न्यू सुपर भारत
जंडली स्थित कृष्णा अस्पताल अम्बाला शहर में कल बुधवार को एक मल्टी स्पेशलिटी मैडिकल कैंप का आयोजन प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। शिविर का शुभारम्भ डीटीओ अम्बाला गौरी मिड्डा द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर ह्दय रोग, चमडी रोग, मैडीशन, हड्डी रोग, दंत विशेषज्ञ व अन्य चिकित्सको द्वारा लोगों की निशुल्क जांच की जायेगी तथा उन्हें मौके पर निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जायेंगी तथा शिविर के दौरान डाक्टरों द्वारा चिकित्सा संबधी जो टैस्ट होंगे वे भी निशुल्क होंगे।
यह जानकारी अस्पताल के निदेशक डा0 किरण शर्मा ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डाक्टरों द्वारा लोगों की जांच के उपरांत जो ऑप्रेशन सुझाए जायेंगे उनको भी निशुल्क ग्रेसियन अस्पताल मोहाली में निशुल्क करने की व्यवस्था की जायेगी।
इस मौके पर कोरोना, हार्ट डिसीज, हार्ट, शुगर की बीमारियों पर महत्वपूर्ण जानकारी डाक्टरों द्वारा दी जायेगी तथा शिविर के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत जो हिदायतें हैं, उसकी भी पालना की जायेगी तथा जरूरतमंद लोगों को कोविड-19 के तहत मास्क व सैनीटाईजर भी उपलब्ध करवाएं जायेंगे।