May 1, 2025

मांडौठी, ढाकला, मातनहेल व दूबलधन को बनाया मैक्रो कंटेनमेंट जोन

0

 झज्जर / 16 मई / न्यू सुपर भारत

किसी भी रूप से कोरोना महामारी संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी जितेंद्र कुमार ने आदेश पारित करते हुए झज्जर जिला के चार गांवों मांडौठी, ढाकला, मातनहेल व दूबलधन को मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया है। झज्जर जिला में के इन गांवों को मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाते हुए उक्त जोन के लिए गतिविधियों की अनुपालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

झज्जर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे के लिए पूरी व्यवस्था पूर्ण तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं।  जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं डीसी जितेंद्र कुमार ने कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के उद्देश्य से जनहित में झज्जर जिला में बनाए गए मैक्रो कंटेनमेंट जोन में शॉपिंग कांप्लेक्स, सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट, जिम, धार्मिक स्थल, स्वीमिंग पूल व स्पोट्र्स कांप्लेक्स को पूर्णतया बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही उक्त कंटेनमेंट जोन में सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा अन्य किसी भी रूप से भीड़ एकत्रित होने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी।

जारी आदेश अनुसार उक्त जोन में किसी भी रूप से विवाह कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। प्रशासन की ओर से चिह्नित किए गए मैक्रो कंटेनमेंट जोन के भौगोलिक क्षेत्र को सील किया जा रहा है और संबंधित विभाग व पुलिस टीम को बैरिकेडिंग के साथ ही नाके लगाकर मैक्रो कंटेनमेंट जोन में कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन की ओर से जारी आदेश में दिनों दिन बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस के मामले में संज्ञान लेते हुए जिला में रविवार को 4 गांवों को मैक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। मैक्रो कंटेनमेंट जोन में हर संभव आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए संबंधित एसडीएम की मॉनिटरिंग रहेगी।

मैक्रो कंटेनमेंट जोन वाले गांवों में पीडब्लूडी विभाग के माध्यम से बैरिकेडिंग करवा कर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि पीडि़त मरीज से कोरोना का प्रसार न फैले और लोग लापरवाही न बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *