मैक्लोडगंज मेले में करवाई जाएगी एक लाख इनाम की कुश्ती

मेले का दृश्य
मैक्लोडगंज मेले में करवाई जाएगी एक लाख इनाम की कुश्ती
मैक्लोडगंज / बिक्रम सिंह
एक लाख इनाम की कुश्ती मैक्लोडगंज मेले में करवाई जाएगी , एक लाख रुपए की राशी प्रथम 4 स्थानों पर रहने वाले पहलवानों में वितरित की जाएगी
यह जानकारी अध्यक्ष मेला के कमेटी मैकलोडगंज दिनेश कपूर ने देते हुए बताया है कि प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर पहुंचने के लिए पहलवानों को चरणबद्ध तरीके से कुश्तियां जीतना जरूरी होगा जिसका इनाम अलग से दिया जाएगा इस बार इनाम की राशि बढ़ाई गई है जहां पर नए पुराने एवं तजुर्बे कार पहलवान आ रहे है जोकि हिमाचल एवं पड़ोस के प्रांतों से आ रहे हैं 5 सितंबर 2019 से 10 सितंबर 2019 तक लगने वाले इस मेले की तैयारियां पूरी हो गई हैं 8 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे कुश्ती मैक्लोडगंज के बस अड्डे के नीचे बने मैदान में शुरू होगी जहां पर बारिश को देखते हुए विशेष विधि से दंगल के मैदान पर तैयारियां चल रही हैं मेले के लिए मैक्लोडगंज के माल रोड में स्थान दिया गया है जहां पर बिजली पानी एवं सुरक्षा की व्यवस्था की गई है यह मेला राधा अष्टमी के पवित्र स्नान के उपरांत शुरू हो जाता है मेला कमेटी के सदस्य करमचंद होशियार सिंह परस राम किशोरीलाल महेंद्र सिंह निर्मल सिंह नरेंद्र पठानिया संयुक्त प्रेस वार्ता द्वारा जानकारी दी गई