Site icon NewSuperBharat

मकलोडगंज में सरीन गेस्ट हाऊस के बाहर खड़ी बाइक चोरी

बाइक चोरी का लोगो

मकलोडगंज में सरीन गेस्ट हाऊस के बाहर खड़ी बाइक चोरी

मकलोडगंज 5 सिंतबर (विक्रम सिंह) :

मकलोडगंज में गत रात्रि धर्मकोट रोड पर बने  सरीन गेस्ट हाऊस के बाहर  लगी बाइक को HP.39C1960नंबर की बाईक को कुछ अज्ञात लोगों द्बारा चुरा लिया गया।सरीन गेस्ट हाऊस के मालिक ने कहा है कि बाईक चोरी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करबा दी है।पुलिस ने  F.I.R दर्ज करके आई पी सी के तहत379 का मामला दर्ज कर लिया है।ओर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन सुरु कर दी है। चोरी बाइक की कीमत 45000रुपए बताई जा रही है।

Exit mobile version