धू -धू कर जली मकैनिक की दुकान ,लाखों का हुआ नुकसान ।

जलकर राख हुई दुकान
धू -धू कर जली मकैनिक की दुकान ,लाखों का हुआ नुकसान ।
फतेहपुर/ रीता ठाकुर

जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर की पंचायत बरोट के तहत उपरला बरोट में बुधबार दोपहर बाद अचानक एक मकैनिक की दुकान में आग लग गई जिस कारण जहां लाखों का नुकसान हुआ वहीं दो युबक भी झुलस गए ।

जानकारी अनुसार उपरला बरोट में स्थानीय हैप्पी स्पुत्र अशोक कुमार दो पहिया बाहनों की रिपेयर की दुकान करता है ।जोकि बुधबार दोपहर के करीब एक अन्य युबक के साथ अपनी ही दुकान पर था कि अचानक समीप ही खड़ी बाईक को आग लग गई । देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में युबक कुछ समझ पाते पूरी दुकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया साथ ही दोनों युबक भी आग की चपेट में आ गए ।आग से करीब 3 लाख रु का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।

आग लगने की घटना की जानकारी तुरन्त अग्निशमन बिभाग को दी गई ।जिस पर तुरन्त बिभाग की टीम ने पहुंच आग पर काबू पाया लेकिंन तब तक दुकान के अंदर का सारा सामान राख हो चुका था ।वहीं आग की चपेट में आये दोनों युबकों को सिबिल अस्पताल फतेहपुर पहुचाया गया ।जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है ।उपचार कर रहे डाक्टर गौरब ने बताया एक करीब 10 प्रतिशत ब दूसरा करीब 25 प्रतिशत तक झुलसा है ।बताया दोनों युबक खतरे से बाहर हैं ।वहीं पुलिस भी अस्पताल में युबकों के ब्यान दर्ज करने पहुंच चुकी थी ।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावितो की आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है ।