May 3, 2025

मानसून सत्र से पहले सभी नालों व डे्रनों की सफाई के कार्य को करें पूरा

0

अम्बाला / 23 मई / न्यू सुपर भारत


गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बरसात से पहले अम्बाला छावनी क्षेत्र के तहत डे्रनों व नालों की सफाई व्यवस्था की वास्तविकता देखने के लिये आज प्रशासन के अधिकारियों के साथ कईं स्थानों का दौरा करते हुए नालों व डे्रनों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सफाई व्यवस्था के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने के.डी. अस्पताल के नजदीक से गुजरने वाले नाले की सडक़ के उपर वाली स्लैब को लेवल के हिसाब से बनाने के निर्देश दिये ताकि गंदे पानी की निकासी यहां से सुगमता से हो।

उन्होंने कहा कि जो एक तरफ से जो स्लैब पहले बनाई गई है, उसे हटवाएं और दोनो तरफ से लेवल के मुताबिक दोनो स्लैबों को बनाना सुनिश्चित करें ताकि महेशनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोगों को पानी निकासी में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि बरसात के सीजन को देखते हुए हमें सभी कार्य समय से पहले पूरे करने हैं।


गृह मंत्री ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले गुडगुडिया नाले का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को रेलवे स्टेशन के नजदीक नाले को आर-पार और धरातल तक सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य को चाहे छोटी मशीनो के माध्यम से या मैन्यूल तरीके से जितनी जल्दी हो, उतना जल्दी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तभी पीछे से जो गंदा पानी आ रहा है, वह आसानी से यहां से निकल सकेगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि नालों की सफाई के दौरान जो गाद या कुड़ा-कर्कट निकल रहा है, उसे भी तुरंत ट्रालियों के माध्यम से यहां से उठवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यहीं पर नाले से सम्बन्धित शेष बची दीवार को पूरा करने के निर्देश दिये। इसके उपरांत उन्होंने डीलक्स ढाबा के नजदीक से गुजरने वाले नाले की भी सफाई व्यवस्था को देखा।

उन्होंने मौके पर उपस्थित एनएचएआई के अधिकारियों को अलग से टीम गठित करते हुए इस नाले की सफाई प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि ढाबों के नजदीक अधिकतर नाले कवर हैं, वहां पर विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है तथा यहां पर भी नालों को साफ करना सुनिश्चित करें।

इसके बाद उन्होंने गुडगुडिया नाले के  नजदीक पानी अवरूद्ध को देखते हुए वहां पर निर्माण सम्बन्धी जो सामग्री थी, उसे भी यहां से तुरंत हटाने के निर्देश दिये और जो वहां पर टूटी स्लैब थी, उनको भी हटाने को कहा।


गृहमंत्री ने नालों के निरीक्षण की निरंतरता में 12 क्रास रोड, ग्वाल मंडी, रामबाग रोड स्थित नालों का भी निरीक्षण करते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को इनमें तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी नालों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। पंजाबी मोहल्ला से गुजरने वाले ड्रेन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस ड्रेन को तुरंत साफ करना सुनिश्चित करें और इस डे्रन को नीचे तक साफ करें ताकि यहां से गंदे/बरसाती पानी की निकासी सुगमता से हो सके। इसके उपरांत गृहमंत्री ने महेशनगर पम्प हाउस नन्हेड़ा में जाकर भी वहां पर पम्पों के साथ-साथ मोटरों की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

उन्होंने मौके पर उपस्थित सिंचाई विभाग के  अधिकारियों को पानी निकासी के लिये लगाये गये गेट को दुरूस्त करने के निर्देश दिये ताकि यदि ज्यादा पानी आता है तो उसको रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने इन व्यवस्थाओं को देखा है तो अगली बार ये सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त होनी चाहिए, इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

गृहमंत्री ने इसके बाद गांधी ग्राउंड के नजदीक से गुजर रहे नाले की सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए इस नाले की सफाई व्यवस्था में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हमें हर नाले की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करना है ताकि बरसात के दिनों में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *