Site icon NewSuperBharat

उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मनोहर सरकार प्रतिबद्ध : डीसी

झज्जर / 11 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उन उम्मीदवारों के सम्मान के लिए उद्यमी हरियाणा पुरस्कार योजना को मंजूरी दी है जो हरियाणा राज्य में स्थित सरकारी आईटीआई/निजी आईटीआई से आईटीआई पाठ्यक्रम पास करने के बाद उद्यमी बन गए हैं।उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर पहले तीन सर्वश्रेष्ठ उद्यमियों को क्रमश: 10 हजार,7 हजार 500 रुपए और पांच हजार रुपए का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त पुरस्कार के लिए आवेदन कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा ने उद्यमी हरियाणा पुरस्कार के लिए आवेदन  विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं और आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि  31 दिसंबर है। उन्होंने बताया कि आवेदन भरने उपरांत जिला स्तर पर राजकीय आईटीआई झज्जर एट गुढा में 31 दिसंबर तक जमा किए जा सकते हैं।

Exit mobile version