मंडी- रिवालसर- कलखर- हाइवे के सोन्द्रीयकर्ण को लेकर हो रहा है सर्वे

रिवालसर / 15 सितंबर / लक्ष्मी दत्त हिमाचल प्रदेश राज्य पथ परिवर्तन परियोजना के तहत एवं विश्व बैंक के सहयोग से बनने जा रहा 28 कि.मी. मंडी- रिवालसर- कलखर- हाइवे को लेकर आजकल विभिन्न प्रकार की सर्वेक्षण टीमों का कार्य देखने को मिल रहा है। लोकनिर्माण विभाग अपनी भूमि की निशानदेही लगभग पूरी करा चुका है । वहीं परियोजना क्रियान्वयन एच. पी. आर. आई. डी. सी. हिमाचल प्रदेश राज्य सड़क एवं अन्य निर्माण विकास निगम सीमित की ओर से आई टीम लोगों से सड़क निर्माण व उसके सौंदर्य कर्ण को लेकर एक सर्वे कर रही है। जिसमें सड़क क्षेत्र में आने बाले लोगों से हाइवे निर्माण के दौरान उसके मलवे को लेकर डंपिंग साइट, शॉपिंग एरिया शहरी क्षेत्र में निकले बाले हाइवे के किनारे बनने बाले फुटपाथ एवं हाइवे के सोन्द्रीयकर्ण तथा गाड़ियों की पार्किंग के बारे में लोगों से राय मांगी जा रही है । इस सबंध में शिमला से आई टीम जिसमे ई. हरि प्रकाश, अनूप खान, संजीव कुमार ने मंडी से कलखर सड़क किनारे बसे गांव के लोगों तथा रिवालसर नगर क्षेत्र स्थित लोमश टैक्सी यूनियन के सदस्यों व स्थानीय जनता से से इस बारे अपने सुझाव मांगे है तथा मौके पर उन्हें नोट किया।इस मौके पर ई. हरि प्रकाश ने बताया की हाइवे की चौड़ाई बर्तमान में सड़क पर कितना ट्रैफिक उसे आधार मान कर आने वाले 10 से 15 वर्षों में कितना होगा पर निर्भर करेगा। इस पर भी सर्वे हो रहा है।फोटो: सर्वे के दौरान लोगों से राय लेते हुये शिमला से आई ई टीम