75975 बच्चों को पोलियो उन्मूलन दवा पिलाने का लक्ष्य
जिला भर में 1103 बूथ स्थापित
मंडी / 18 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार 19 जनवरी को मंडी जिला में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 75 हजार 975 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानन्द चौहान ने बताया कि जिला में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1103 बूथ स्थापित किए गए हैं। बस स्टैण्ड, झुग्गी झोपड़ी, ठेकेदार के पास, भवन निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूरों की सुविधा के लिए 10 ट्रांजिट पोलियो बूथ लगाए गए हैं। इस अभियान की सफलता के लिए जिला भर में विभिन्न टीमों में 4416 सदस्य 220 पर्यवेक्षकों की देखरेख में रविवार के दिन प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक बूथों पर पोलियो उन्मूलन की दवा पिलाएंगे। पल्स पोलियो टीम के सदस्य 20 व 21 जनवरी को घर घर जाकर अभियान में छूटे हुए बच्चों को यह दवा पिलाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंडी वासियों से अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 19 जनवरी रविवार को 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों को अपने नजदीक के पोलियों बूथ पर अवश्य लेकर आएं।
उन्होंने बताया कि भारतवर्ष को 28 मार्च, 2014 को पोलियो मुक्त देश का प्रमाण पत्र मिल चुका है फिर भी झुग्गी झोंपडियों में रहने वाले परिवारों के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि दोबारा देश में कोई पोलियो का मामला न आए।