May 12, 2025

नेरचौक नगर परिषद क्षेत्र के लिए 60 करोड़ की सीवरेज योजना : महेंद्र सिंह ठाकुर

0

मंडी / 22 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि नेरचौक नगर परिषद क्षेत्र की सीवरेज योजना पर 60 करोड़ रुपए खर्चे जाएंगे। इसके लिए डीपीआर तैयार कर केन्द्र सरकार को भेजी जा रही है।
वे आज बल्ह विधानसभा क्षेत्र में बीते 20 सालों से विभिन्न विभागों के पास अनखर्चे पड़े धन का ब्यौरा लेने और विकास योजनाओं की समीक्षा को नेरचौक में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बल्ह विधानसभा क्षेत्र में अनखर्चे पड़े हैं 70 करोड़
जलशक्ति मंत्री ने बैठक में हर विभाग से बल्ह विधानसभा क्षेत्र में बीते 20 सालों से उनके पास अनखर्चे पड़े धन का बिन्दुवार ब्यौरा लिया। साथ ही जाना कि वर्ष 2000 से मार्च 2020 तक किस किस विभाग के पास अलग अलग मदों में कितना धन अनखर्चा पड़ा है। बैठक में सामने आया कि बल्ह उपमंडल में विभिन्न विभागों के पास 70 करोड़ की राशि अनखर्ची पड़ी है। अकेले ग्रामीण विकास व पंचायती राज के पास ही 18 करोड़ रुपए अनखर्चे हैं।

विकास को गति देने की कवायद
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने कोरोना महामारी के दौर में मंद पड़े विकास को तीव्र गति देने के लिए राज्य स्तर पर कैबिनेट सब कमेटी गठित की है। यह समिति विभिन्न विभागों को 2001 से 2020 के बीच विकास कार्यों के लिए दी धनराशि के खर्चे का ब्यौरा ले रही है। इसके लिए प्रदेश, जिला व उपमंडल स्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही हैं, ताकि अब तक अनखर्चे रहे धन का सदुपयोग कर विकास को गति दी जा सके। उन्होंने बताया कि मंडी जिला में यह चौथी समीक्षा बैठक है।

बल्ह के लिए करोड़ों की पेयजल योजनाएं
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि ब्रिक्स योजना के तहत 41 करोड़ की उपरला बल्ह रिवालसर से लेदा पेयजल योजना विधायक प्राथमिकता में डाली गई है। साथ ही नेरचौक के लिए अनुमानित 28 करोड़ की पेयजल योजना की डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी दिए।
   जल जीवन मिशन के तहत मार्च, 2022 तक बल्ह विधान सभा क्षेत्र में 11471 नल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

सड़कों के रखरखाव पर जोर
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में बल्ह उपमंडल के तहत इस वित्त वर्ष में 12 करोड़ रूपए विकास कार्यों पर व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान उपमंडल में 22 किलोमीटर टारिंग के लक्ष्य के विरूद्ध 39 किलोमीटर पर टारिंग का कार्य किया जा चुका है। वाहन योग्य 42 किलोमीटर सड़कों पर भी टारिंग का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गत वर्ष के दौरान 20 करोड़ की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की गई।

पर्यटन विकास के प्रयास
उन्होंने कहा कि क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने क लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत रिवालसर एवं उसके साथ लगते स्थलों को जोड़ा जा रहा है। जिसके तहत लगभग पांच करोड़ की डीपीआर बनाई गई है। रिवालसर के साथ लगती 7 झीलों को बाबा बजरोट और उसके आसपास के रमणीक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए करीब 90 लाख रुपए की योजना तैयार की गई है।
   नेरचौक मेडिकल कालेज में 17 करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। उपकरणों के लिए 28 करोड़ खर्च करने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
   उन्होंने बताया कि विकास खण्ड बल्ह में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम के तहत लगभग एक करोड़ से ज्यादा के ऋण सहकारी सभाओं को उनके कारोबार को बढ़ाने के लिए 20 प्रतिशत अनुदान सहित दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि भू-संरक्षण के तहत बल्ह विकास खण्ड में 83 किसानों को एक करोड़ 60 लाख की राशि सौर सिंचाई योजना के लिए उपलब्ध करवाया गया। 100 किसानों को बोरवैल और 150 किसानों को फव्वारा सिंचाई से लाभान्वित किया गया है। कृषि विभाग की योजना के तहत बल्ह में गत वर्ष के दौरान 43 किसानों को टैªक्टर लेने के लिए एक करोड़ 29 लाख की अनुदान राशि उपलब्ध करवाई गई है।
उद्यान विभाग के तहत जनवरी, 2018 से 31 मार्च, 2020 तक विभिन्न योजनाओं पर एक करोड़ 64 लाख के लक्ष्य के विरूद्ध एक करोड़ 59 लाख की राशि व्यय कर 960 बागवानों को लाभान्वित किया गया।
उन्होंने जन समस्याओं को भी सुना और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के मार्गदर्शन में विकास के नए आयाम स्थापति किए जा रहे हैं। क्षेत्र मे सड़क, स्वास्थ्य सहित सभी बुनियादी सुविधाओं के नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा सरला ठाकुर, बीडीसी बल्ह अध्यक्ष अंजना रावत, नगर परिषद नेर चौक अध्यक्षा लता देवी, मंडलाध्यक्ष हेमपाल राणा, उपाध्यक्ष नगर परिषद नेर चौक चेत सिंह ठाकुर, पार्षद, बोर्ड ऑफ डारेक्टर प्रियंता शर्मा, एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा, संयुक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज देवी चन्द ठाकुर, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग  वैद्य सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *