Site icon NewSuperBharat

विश्व स्तनपान सप्ताह पर शिविर का आयोजन

मंडी / 7 अगस्त / न्यू सुपर भारत

विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर वृत तल्याहड़ द्वारा ग्राम पंचायत कैहनवाल टिल्ली में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना शर्मा ने की ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि माता का दूध शिशु के जीवन में महत्वपूर्ण है  । उन्होंने सभी धात्री माताओं से आह्वान किया कि वह बच्चों को स्तनपान अवश्य करवाएं । उन्होंने धात्री माताओं को बच्चों की देखभाल तथा टीकाकरण बारे भी जानकारी प्रदान की । 

उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की।
उन्होंने बेटी है अनमोल योजना के तहत वैदांशी पुत्री बल राज निवासी पंधियू को 21 हजार रुपये की एफडी भी प्रदान की ।
इस अवसर पर पोषण अभियान के खंड समन्वयक सुमित चंदेल ने बच्चों के जीवन में पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया ।शिविर में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, महिला मंडल की महिलाओं, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया ।

Exit mobile version