Site icon NewSuperBharat

29 और 30 को बिजली बंद

मंडी / 27 जुलाई / न्यू सुपर भारत

विद्युत अनुभाग सौलीखड्ड  के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र-1, होटल रिवर बैंक, एचआरटीसी वर्कशॉप, पेट्रोल पंप सौलीखड्ड  एसबीआई बैंक सौलीखड्ड , होटल मंजुल, होटल सिंगार के नजदीक के  क्षेत्रों में 29 और 30 जुलाई को सुबह 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस दिन विभाग विद्युत ट्रांसफार्मर और लाइनों की मुरम्मत, पीसीसी पोल को लोहे के पोल से बदलने का कार्य करेगा।
यह जानकारी विद्युत उप-विभाग मण्डल-2 मंडी के सहायक अभियन्ता ई. सुनील शर्मा ने दी तथा जनता से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version