May 4, 2025

मंडी जिला प्रशासन ने आधी रात को बचाईं ब्यास में फंसी 6 जिंदगियां

0

मंडी / 10 जुलाई / न्यू सुपर भारत

मंडी जिले में भयंकर बारिश से ब्यास नदी में आए उफान के बीच नगवाईं के समीप नदी में फंसे 6 लोगों को मंडी जिला प्रशासन ने बहादुरी भरे रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए सुरक्षित निकाल लिया है। रविवार देर रात करीब 1 बजे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के पूरा होने तक सीपीएस सुंदर ठाकुर और डीसी मंडी अरिंदम चौधरी खुद मौके पर डटे रहे और ऑपरेशन का नेतृत्व करते रहे।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की टीम ने आपदा प्रबंधन कौशल और बचाव स्किल का बहादुरी भरा उदाहरण प्रस्तुत किया।

ऑपरेशन में एनडीआरएफ के 14 जवान शामिल रहे, जिन्होंने हाइड्रा क्रेन, रोप और सुरक्षा हार्नेस जैसी सामग्री व उपकरणों के इस्तेमाल से रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
रेस्क्यू किए गए 6 लोग फोरलेन परियोजना में लगी कंपनी से संबंधित बताए जा रहे हैं। उनमें 4 लोग जम्मू कश्मीर तथा 2 असम के हैं । उनकी पहचान जम्मू कश्मीर के 29 वर्षीय अजय शर्मा तथा अरूण शर्मा, 19 वर्षीय मनीष शर्मा, 35 वर्षीय रोशन लाल और असम के अनुज और विष्णु के तौर पर हुई है ।

इस दौरान सीपीएस सुंदर ठाकुर ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार जारी भारी बारिश से अनेक जगह विकट परिस्थितियां पैदा हुई हैं। मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। राज्य में आपदा प्रबंधन और राहत बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चत बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार लोगों के साथ खड़ी है। सरकार की ओर से सभी प्रभावितों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने के साथ साथ सबकी सुरक्षा तय बनाने के लिए प्रबंध किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *