योगमय हुआ मंडी का सेरी मंच

मंडी / 21 जून / न्यू सुपर भारत
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर मंडी के सेरी मंच पर योगाभ्यास किया गया। इस जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन तथा आयुष विभाग के सौजन्य से किया गया। योग प्रशिक्षक चीफ फार्मेसी अधिकारी आशोक तथा डा मीना ठाकुर ने योग के विभिन्न आसनों के बारे में विस्तार से प्रतिभागियों को जानकारी दी तथा आसनों का अभ्यास भी करवाया गया। इसके अतिरिक्त उपमंडल स्तर पर भी आयुष विभाग की ओर से योग दिवस का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र सभा द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी गई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वर्ष 2015 में पहली बार मनाया गया था। 21 जून को उत्तरी गोलार्द का सबसे लंबा दिन होता है, भारतीय परंपरा के अनुसार इसी दिन से सूर्य दक्षिणायन की तरफ बढ़ता है, दक्षिणायन अध्यात्मिक उन्नति के लिए उपयुक्त माना गया है।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधायक चंद्रशेखर, जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, नगर निगम की महापौर तथा उपमहापौर, नगर निगम के पार्षदों, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, उपनिदेशक आयुष डा नरेश जरियाल, जिला आयुष अधिकारी राजेश कालिया तथा डा सचिन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
जिला न्यायलय परिसर में योग दिवस का आयोजन
जिला न्यायालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कैंथला, जिला एवं सत्र न्यायाधीश फैमिली कोर्ट जिया लाल आजाद, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-1 पीसी राणा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट पोस्को शीतल शर्मा, सीजेएम सूर्य प्रकाश, एसीजेएम अक्शी शर्मा, सिविल जज कोर्ट नंबर दो गौरव चौधरी, सिविल जज कोर्ट नंबर-3 टीना मल्होत्रा, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव अंशु चौधरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भंवर भारद्वाज, बार एसोसिएशन की उपाध्यक्ष नीरजा ठाकुर सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।