Site icon NewSuperBharat

कृत्रिम अंग लगवाने के लिए दो सप्ताह में करवाएं पंजीकरण: निवेदिता नेगी

मंडी / 27 मई / न्यू सुपर भारत

जिला प्रशासन व जिला रेडक्रास सोसायटी मंडी द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सहारा कार्यक्रम के तहत जयपुर फुट राजस्थान के सहयोग से निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं उपकरण लगाए जाने के लिए अगस्त या सितम्बर माह में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा । इस संदर्भ में आज अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।

उन्होंने बताया कि जो भी दिव्यांग व्यक्ति कृत्रिम अंग एवं उपकरण लगाना चाहते हैं उनका पंजीकरण उनके अभिभावक जिला कल्याण अधिकारी मंडी, तहसील कल्याण अधिकारी अथवा सचिव, जिला रेडक्रास सोसायटी मंडी के कार्यालय में दो सप्ताह के भीतर अपंगता प्रमाण पत्र, आमदानी प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की प्रति जैसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ किसी भी कार्य दिवस को करवा सकते हैं ।

उन्होंने जिला के सभी शिक्षण संस्थानों, पंचायती राज तथा अन्य संस्थाओं का आह्वान किया कि उनके क्षेत्र में भी अगर कोई दिव्यांग व्यक्ति है जो कृत्रिम अंग लगवाना चाहता है तो वह उसका पंजीकरण संबंधित कार्यालय में अवश्य करवाएं ।उन्होंने बताया कि सहारा कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन व जिला रेडक्रास सोसायटी मंडी द्वारा वरिष्ठ तथा विशेष व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच के लिए संयुक्त रूप से सहारा कार्यक्रम लागू किया गया है,

जिसके तहत जिला के दूरदराज व दुर्गम क्षेत्रों में प्रतिमाह चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें निःशुल्क दवाईयां, लैब टैस्ट, विशेष व्यक्तियों का सर्वे करना तथा उन्हें आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग व उपकरण इत्यादि उपलब्ध कराना शामिल है ।
बैठक में डाॅ. अनुराधा शर्मा, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव ओ.पी. भाटिया, जिला कल्याण अधिकारी समीर, जिला पंचायत अधिकारी राजेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

Exit mobile version