नगर निकाय वार्डों के परिसीमीन व आरक्षण की अधिसूचना जारी **205 आक्षेपों व सुझावों का किया गया निष्पादन

मंडी / 21 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
हिमाचल प्रदेश राज्य चुनाव आयोग द्वारा जिला मंडी में नगर निकायों के वार्डों के परिसीमीन व आरक्षण बारे जून माह में अधिसूचना जारी की गई थी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि इस सन्दर्भ में 16 जुलाई तक लोगों के सुझाव व आक्षेप मांगे गए थे।
उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान नगर परिषद सुन्दरनगर से 28, नगर परिषद मंडी से 3, नगर पंचायत करसोग से 165, नगर पंचायत सरकाघाट से 1, नगर परिषद जोगिन्द्र नगर से 8 आक्षेप व सुझाव प्राप्त हुए जबकि नगर पंचायत रिवालसर से काई भी आक्षेप व सुझाव प्राप्त नहीं हुआ। प्राप्त आक्षेपों व सुझावों का नियमानुसार निष्पादन कर परिसीमन के अंतिम प्रकाशन को जन साधारण के लिए जारी कर दिया गया है। प्रकाशित वार्डों के परिसीमन की सूचना निम्न प्रकार से है
नगर परिषद जोगिन्दर नगर के वार्डो का परिसीमन
क्र0स0 नगर परिषद का नाम वार्ड सख्या व नाम वार्डो के सीमा क्षेत्र
1. जोगिन्दर नगर वार्ड न0 -01 लक्षमी बाजार पूर्व में सरकाघाट रेलवे फाटक लेकर उत्तर में नर्सिंग प्रशिक्षिण स्कूल पश्चिम में गुगली खड पुल तक दक्षिण में डाकखाना तक।
2. वार्ड न0-02 गरोडू पूर्व में दार सिंह के घर से लेकर उत्तर में तेजमल के घर होकर दक्षिणी में सतसंग भवन तक पश्चिमी में टोडर राम के घर तक
3. वार्ड न0-03 कालेज क्षेत्र पूर्व में आई टी0 आई भवन उत्तर में उत्तर में अमरनाथ सूद के घर तक तथा पश्चिमी में सैन्टर स्टोर दक्षिणी में केवल कृष्ण मशीन तक।
4. वार्ड न0-04 समलोट पूर्व में लोक निमार्ण रैस्ट हाउस उत्तर में रोजगार कार्यालय पश्चिमी जज निवास दक्षिणी में पठानकोट चौक तक
5. वार्ड न0-05 अप्पर सेरी पूर्व में गुरूद्वारा भवन से उत्त्र में कृषि फार्म पश्चिमी पुलिस थाना दक्षिणी में कन्या पाठशाला तक।
6. वार्ड न0-06 लोअर सेरी पूर्व में कुन्दन लाल के घर होकर उत्तर में स्लाटर हाउस पश्चिम में देव राज शर्मा के घर तक दक्षिणी चमन घराट तक।
7. वार्ड न0-07 शानन पूर्व में हरनाला कलोनी मन्दिर तक उत्तर में अपरोज रोड शिव मन्दिर तक पश्चिमी में र्फामसी दक्षिणी में कुप्पड शमशानघाट तक।
नगर पंचायत सरकाघाट के वार्डो का परिसीमन
क्र0स0 नगर पंचायत का नाम वार्ड सख्या व नाम वार्डो के सीमा क्षेत्र
1. सरकाघाट वार्ड न0-01 टटीह इन्द्र सिंह के घर से विनोद कुमार के घर तक।
2. वार्ड न0-02 राम नगर लश्करी राम के घर से मेघ सिंह के घर तक।
3. वार्ड न0-03 जनसाई रमेश कुमार के घर से गीता देवी के घर तक।
4. वार्ड न0-04 कलस वलबीर सिंह के घर से टेक चन्द के घर तक।
5. वार्ड न0-05 कुनालग हरि सिंह के घर से जगत राम के घर तक।
6. वार्ड न0-06 रोपा कालोनी रघू राम के घर से राकेश के घर तक।
7. वार्ड न0-07 डबरोट इन्द्र सिंह के घर से लेकर वरच्छबाड तथा शिव मन्दिर खलारडू से शुरू होकर मदन लाल के घर तक।
नगर पंचायत रिवालसर के वार्डो का परिसीमन
क्र0स0 नगर पंचायत का नाम वार्ड सख्या व नाम वार्डो के सीमा क्षेत्र
1. रिवालसर वार्ड न0-01 रिवालसर-1 चिडियाघर (ज्ञान चन्द के घर) से गली के उपर पटवार भवन व सुनार मोहन के घर तक।
2. वार्ड न0-02 रिवालसर-2 ज्ञान चन्द मकान न0 176 से छोटे लाल के घर व होशियार चन्द गुप्ता के घर मे से राकेश पुरी के घर 212/6 तक।
3. वार्ड न0-03 रिवालसर-3 शकुन्तला देवी के घर से सरण दास के घर तक व तुलसी ड्राईवर के घर से लालमण के घर तक।
4. वार्ड न0-04 रिवालसर-4 नागेन्द्र के घर 131/1 से राम नाथ के घर तक व सोहन के घर से थान्थु के घर तक।
5. वार्ड न0-05 रिवालसर-5 उमावत्ती के घर न0 21 से अस्पताल उर्मीला के घर तक सडक के निचे।
6. वार्ड न0-06 रिवालसर-6 रघु राम के घर से सोहन लाल के घर झील के साथ व केशव राम घर से र्प्यटन विभाग तक।
7. वार्ड न0-07 रिवालसर-7 मेहन (गुरूद्वारा) से गिरधारी के घर तक व सडक से उप्पर वेली राम ड्राईवर के घर से पवन कुमार के घर तक।
नगर पंचायत करसोग के वार्डो का परिसीमन
क्र0स0 नगर पंचायत का नाम वार्ड सख्या व नाम वार्डो के सीमा क्षेत्र
1. करसोग वार्ड न0-01 अप्पर न्यारा पूर्व में लछमी दत की दुकान से डीएफओ कॉलोनी तक, दक्षिण में डीएफओ कॉलोनी से भास्करा नन्द के घर तक, पश्चिम में भास्करा नन्द के घर से राजकुमार के घर तक तथा उत्तर मेे राजकुमार के घर से लछमी तक के घर तक।
2. वार्ड न0-02 न्यारा पूर्व में न्यारा छुहरू से पी0डब्ल्यु0डी0 ऑफिस तक, दक्षिण में पी0डब्लयु0डी0 आफिस से पुलिस थाना करसोग तक, पश्चिम में पुलिस थाना करसोग से एल0पी0जी0 गोडाउन तक तथा उत्तर में एल0पी0जी0 गोडाउन से न्यारा छुहरू तक।
3. वार्ड न0-03 करसोग सदर पूर्व में वार्ड नम्बर 2 में स्थित महिन्द्र सिंह के घर के विपरित से धर्म पाल के मकान/दुकान तक, दक्षिण में धर्मपाल के मकान/दुकान से कुषाल चन्द की दुकान होते हुए बस स्टैण्ड करसोग तक, पश्चिम में बस स्टैण्ड करसोग से वार्ड नम्बर 2 में सिथत महिन्द्र सिंह के घर के विपरीत तक तथा उत्तर में कुशाल चन्द की दुकान से बस स्टैण्ड करसोग तक।
4. वार्ड न0-04 पुराना बाजार पूर्व में हॉस्पिटल सडक से डी0एफ0ओ0 कार्यालय तक, दक्षिण में डी0एफ0ओ0 कार्यालय से सुरेन्द्र सिंह के घर तक, पश्चिम में सुरेन्द्र सिंह के घर से नरसिंह के घर तक तथा उतर मे नरसिंह दत के घर से हास्पिटल रोड तक।
5. वार्ड न0-05 करसोग बाजार पूर्व में धन्ना लाल के घर से मित्र देव के खेत (खसरा न0 857) तक दक्षिण में मित्र देव के खेत (खसरा न0 857) से हंस राज के घर तक, पश्चिम में हस राज के घर से हास्पिटल के गेट तक तथा उत्तर में हॉस्पिटल के गेट से धन्ना ला के घर तक।
6. वार्ड न0-06 बरल पूर्व में शीला देवी के घर से मनोज कुमार के घर तक, दक्षिण में मनोज कुमार के घर से चुनी लाल के घर तक, पश्चिम मे चुनी लाल के घर से जय राम गुप्ता के घर तथा उत्त्र में जय राम गुप्ता के घर से शीला देवी के घर तक।
7. वार्ड न0-07 ममेल पूर्व में धर्मदास के घर से लोभ चन्द के घर तक, दक्षिण से लोभ चन्द के घर से रत्न सिंह के घर तक, पश्चिम में रत्न सिंह के घर से पन्ना लाल के घर तक तथा उतर मे पन्ना लाल के घर से धर्म दास के घर तक।
नगर परिषद नेरचौक के वार्डो का परिसीमन
क्र0स0 नगर परिषद का नाम वार्ड सख्या व नाम वार्डो के सीमा क्षेत्र
1. नेरचौक वार्ड न0-01 रत्ती महाल ढांगू रत्ती खडड मलथेहड फसारला व सोयरा तक।
2. वार्ड न0-02 ढांगू मलाह धडवाहण व नेर, कसारला, ग्रौडू स्योहली व सुकेत खडड तक।
3. वार्ड न0-03 धडवाहन नगर परिषद वार्ड नेर-01 महाल ढांगू व कसारला, भगरोटू, नगर परिषद वार्ड नेर-01 तक।
4. वार्ड न0-04 नेर-01 नगर परिषद नेर-01 एन0एच0 21 महाल धडवाण एन0एच021 बालक राम एण्ड सन्ज की दुकान से महाल डडौर तक।
5. वार्ड न0-05 नेर-02 महाल मझैठल व डडौर, ग्रौडू भंगरोटू एन0एच0 21 तक।
6. वार्ड न0-06 भंगरोटू मझैठल व एन0एच0 21 माण्डल नागचला नेर व ग्रौडू तक।
7. वार्ड न0-07 नागचला छातडू व सुकेती खडड महाल अरठी ब्रहल पलयाणी व दौहन्दी माल मझैठल, भंगरोटू जरलू तक।
8 वार्ड न0-08 मझैठल सुकेती खडउ व टांवा एन0एच0 21 महाल भंगरोटू नागचला डडौर व नेर तक।
9. वार्ड न0-09 कन्साचौक महाल कुम्मी रिज सुकेती खडड व लोहारी खडड तथा कन्सा खडड डडौर तक।
10. वार्ड न0-10 डडौर कन्सा व सुकेती खडड महाल ने, मझैठल नेर महाल भौर नाला के साथ सरकारी सं0 328 एंव आलम राम के घर से होते हुए कर्म सिंह के घर तक।
11. वार्ड न0-11 स्योहली महाल भौर व नाला के साथ सरकारी न0ख0 328 एवं आलम राम के घर से होते हुए कर्म सिंह के घर तक व महाल साई, रत्ती ढांगू भौर तक।
नगर परिषद, मण्डी के वार्डो का परिसीमन
क्र0स0 नगर परिषद, का नाम मण्डी वार्ड सख्या व नाम वार्डो के सीमा क्षेत्र
1. मण्डी वार्ड न0-01 खल्यार उत्तर दिशा में पठान कोट सडक पर 3 किलोमीटर से उपर की तरफ पूर्व व मण्डी कटौला सडक तक व मण्डी कटौला सडक के साथ-साथ एस0एस0बी0के0 मकानों के साथ जो नाला जाता है वहां तक और फिर नाले की आरे ढांगसी धार से होते हुए नीचे दक्षिण की ओर श्री राम लोक नाई की दुकान के साथ व्यासा पुल तक फिर पुल से लेकर नीचे टिम्बर डिपु से आगे व्यास नदी के किनारे से नीचे व्यास नदी के किनारे-किनारे मण्डी पठानकोट रोड 3 किलोमीटर तक जंहा से यह सीमा आरम्भ हुई है।
2. वार्ड न0-02 पुरानी मण्डी उत्तर दिशा में व्यासा पुल के पूर्व की ओर ढांगसी धार तक फिर वहां से दक्षिण की ओर श्यामा सैन नौण तक, वहां से सीधे वासनी से होते हुए महकमा जगलात की कालौनी व कार्यालय के उपरी भाग के साथ-साथ भ्युली मन्दिर तक वहां से व्यासा नदी के किनारे से होते हुए पश्चिम की ओर व्यास पुल तक जहां से यह सीमा आरम्भ हुई है।
3. वार्ड न0-03 पैलेस कालौनी-01 उत्तर दिशा में सकोडी खडड पर बने मोटर योग्य पुल के ठीक सामने स्टेट बैंग वाली गली को साीमा मानते हुए पहला मकान केनारा बैंक व उपर की ओर स्टेट बैंक वाला भवन सम्मिलित करते हुए उसके सामने उपर की ओैर टीका महल की पुरानी सिडियों से होते हुए श्री पदम सिंह गुलेरिया के मकान को व श्री माघवानन्द के घ्र को सम्मिलित करते हुए उसके ठीक उपर पानी के टैकों के साथा दक्षिण दिशा के सभी सभी मकानो को सम्मिलित करते हुए गन्धर्व जंगल तक वहां से आगे जंगल के साथ-साथ तुगंल कालोनी भंगाउली तथा श्री ताराचन्द मलहोत्रा के बागीचा के साथ होते हुए श्री अमर सिंह की जमीन जंगल के साथ-साथ तवाम्बडा नाले तक वहां से नाले के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग मैजिस्टेट कालोनी को पार करते हुए श्री टेक चन्द मास्टर के घर तक वहां से नीचे जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय व शिक्षा कालोनी जेलरोड व नाले के साथ-साथ सकोडी पुल जहां श्री फौजा सिंह की दुकान के आगे पुल तक तथा रिवालसर रोड को पर करके केनरा बैंक तक जहां से यह हद शुरू हुई थी।
4. वार्ड न0-04 लोअर सुहडा द़िक्षण दिशा में सकोडी पुल से अस्पताल रोड के साथ नीचे की ओर के सभी मकानों को सम्मिलित करते हुए अस्पताल के गेट तक वहां से नीचे की ओर जो नाला जाता है को सीमा मानते हुए सकोडी खडड को पार करके तथा वहां से खडड के उपर की तरफ जहंा पर पालिका शौचालय है वहां पर पालिका की बडी नाली से होते हुए सुहडा मुहल्ला चौक तक तथा वहां से उपर को पालिका रास्ता जो महाजन बाजार को जाता है से होते हुए दक्षिण दिशा के सभी मकानों को सम्मितिल करते हुए पुलिस चौकी हिमाचल ग्रामीण बैंक तक तथा वहां से दिल राम एण्ड कम्पनी को सम्मिलित करते हुए पुनः सकोडी खडड के पुल तक जहां से सीमा आरम्भ हुई थी।
5. वार्ड न0-05 पैलस कॉलोनी-2 दक्षिण में श्री तन्ना राम के घर जिसके निचली मंजिल में यूनियन बैंक आफ इण्डिया स्थित है से आरम्भ होकर स्टेट बैंक वाली गली को सीमा मानते हुए टीका पैलेस को जाती हुई सीढीयों के उत्तर की ओर के सभी मकानों को सम्मिलित करते हुए श्री माधवानन्द (टीका पैलेश) के मकान को छोडकर ठीक उपर पानी के टैन्को के उपर की ओर से सभी मकानो को सम्मिलित करते हुए गन्धर्व जंगल के साथ-साथ उत्तर की ओर चलते हुए गणपति नाला को पार करके सदोह सडक के उपर व नीचे के सभी मकानों को जो नगर परिषद क्षेत्र में है, रघूनाथ पधर (कुष्ट रोगी कालोनी) को सम्मितित करते हुए नीचे व्यास नदी तक फिर वहां से नदी के साथ उप्पर की आरे सकोडी खडड के पश्चिम की ओर के सभी मकानों (सैण मुहला) सम्मिलित करते हुए अस्पताल के मुख्य गेट के साथ निचे नाले तक फिर उपर की आरे अस्पताल के भवनो को सम्मिलित करते हुए गेट तक मुख्य सडक की सीमा मानते हुए दक्षिण की ओर चलते हुए उपर की ओर से सभी मकानों को सम्मिलित करते हुए सकोडी पुल (मोटर योग्य) के पास युनियन बैंक आफ इण्डिया वाले भवन तक जहां से सीमा आरम्भ हुई थी।
6. वार्ड न0-06 लोयर समखेतर विक्टोरिया पुल के पश्चिम किनारे से मुख्य सडक के नीचे की ओर के भाग को सम्मिलित करते हुए आगे गोल पौडियां तक वहां से उपर को खुआरानी स्ट्रीट को सीमा मानते हुए उपर परिषद की बडी सडक चरण पादुका तक वहां से उत्तर की ओर पलाखा बाजर की ओर सडक से नीचे के सभी मकानों को सम्मिलित करते हुए नेश्नल स्ट्रीट की ओर मुडकर और उसे सीमा मानते हुए उत्तर की ओर के सभी मकानों को सम्मिलित करते हुए पंजाब नैश्नल बैंक के सामने मण्डी पठानकोट सड़क तक वहां से सड़क के साथ-साथ चौहटा की ओर चलते हुए मोती बाजार में परिषद के मुत्रालय के साथ महाजन बाजार की ओर जाती हुई गली को सीमा मानते हुए महाजन बाजार की मुख्य गली तक वहां से पश्चिम की ओर गली से उतरते हुए सुहडा मुहल्ला के चौक तक वहां से नीचे उत्तर की ओर नगर परिषद की बडी नाली को सीमा मानते हुए सकोडी खडड के पास परिषद के शौचालय के सामने से खडड के साथ-साथ पूर्वी किनारे की ओर के सभी मकानों को सम्मिलित करते हुए जिसमें जिला कोषागार व विद्युत विभाग के सभी कार्यालय आदि है व्यास नदी के पश्चिम किनारे से विक्टोरिया पुल तक जहां सीमा आरम्भ हुई थी।
7. वार्ड न0-07 अप्पर समखेतर गंाधी चौक में गांधी बुत के सामने से जो सडक नगर परिषद कार्यालय की ओर जाती है के दाहिनी ओर के सभी मकानों को सम्मिलित करते हुए जिसमें नगर परिषद का टाउन हॉल व परिषद का कार्यालय है उसी सडक को सीमा मानते हुए महाजन बाजार की ओर पूर्व में स्थित सभी मकान महाजन बाजार के बीच में जो गली मोती बाजार मुत्रालय की ओर जाती है को सीमा मानते हुए मुख्य सडक (मण्डी पठानकोट) को पार करके नेश्नल स्ट्रीक की ओर मुडकर उस स्ट्रीट को सीमा मनते हुए उसे दक्षिण के सभी मकानों को सम्मिलित करते हुए पलाखा बाजार से बालकरूपी मन्दिर वाली सडक तक तथा उसे सीमा मानते हुए दक्षिण की ओर बालकरूपी मन्दिर तक फिर भुतनाथ गली की सीमा मानते हुए भुतनाथ मन्दिर से होते हुए चौहटा की सड़क को सीमा मानते हुए गांन्धी वृत के सामने परिषद कार्यालय की ओर जाने वाली गली तक जंहां से सीमा आरम्भ हुई थी।
8 वार्ड न0-08 दरम्याना चौहटा बाजार के चौहटा स्ट्रीक की ओर जहां श्री परमानन्द की पहली दुकान है वहा से उस गली को सीमा मानते हुए उत्तर की ओर सभी मकानों को सम्मिलित करते हुए नीचे जो गली (खनक स्ट्रीट) दक्षिण की ओर मुडती है उसे सीमा मानते हुए आगे स्वामी कृष्णा नन्द के घर के पास से जो गली भगवाहन की ओर जाती है उसे सीमा मानकर श्री मेघ सिंह अरोडा के मकान को सम्मिलित करते हुए उत्तर की ओर मुडकर फिर पूर्व की ओर जो गली श्री हरिधर की दुकान के साथ श्री हेमकान्त कात्ययान के घर की आरे जाती है को सीमा मानकर पं0 टीकू के मकान तक बंगला चौक की ओर मुडते हुए तथा बंगला चौक और भगवान चौक वाली गली को सीमा मानकर बंगला चौक तक वहां से नीचे शिवा वावली के साथ परिषद शौचालय तक तथा वहां से सुकेती खडड व व्यास नदी के पश्चिम किनारे से होते हुए आगे विकटोरिया पुल के पश्चिम किनारे से होते हुए मण्डी-पठानकोट सडक को सीमा मानते हुए गोल पोडियों तक वहां से सीढी चढते ही जो गली बजीर हाउस की ओर जाती है को सीमा मानते हुए वजीर हाउस तक भुतनाथ गली से होते हुए भूतनाथ मन्दिर के सामने चौहटा तक फिर दक्षिण की ओर मुडते हुए चौेहटा गली के आरम्भ होने तक जहां से सीमा आरम्भ होती है ।
9. वार्ड न0-09 लोयर भगवाहन सुकेती पुल (मोटर योग्य) हरियाणा हैण्डलूम से आरम्भ होते हुए उत्तर की खडड के साथ-साथ शिवा बावली तक वहां से उपर को बंगला चौक तक फिर दक्षिण की ओर मुडते हूए भगवाहन चौक की ओर पं0टिकू के मकान के सामने तक फिर उपर को श्री कमलापति कपूर घर के साथ-साथ तथा उस मकान को सम्मितिल करते हुए भगवान स्ट्रीट तक श्री हरधर की दुकान के सामने-भगवाहन गली को सीमा मानते हुए दक्षिण की ओर मुडकर फिर उपर पुरानी लाईब्रेरी कोर्ट आदि की ओर आने वाली को सीमा मानते हुए उपायुक्त कार्यालय के पिछवाडे सडक के पार के सभी मकानों को सम्मितिल करते हुए मुख्य डाकघर के साथ जाने वाली सडक को सीमा मानते हुए माई-साहिबा के बेहडा के साथ-साथ केसरी बंगला तथा दूरभाष केन्द्र को सम्मिलित करते हुए मुख्य सडक को सीमा मानते हूए सिनेमा हाल और पुराना बस अडडा की ओर के सभी मकानों को सम्मिलित करते हुए मुख्य सडक को सीमा मानकर सुकेती पुल हरियाणा हैण्डलूम तथा जहां से सीमा आरम्भ हुई थी।
10. वार्ड न0-10 अप्पर भगवाहन उत्तर की आरे चौहटा बाजार में कोर्ट की पुरानी इमारत के गेट के सामने फलैक्स बूट हाउस से आररम्भ होते हुए चौवाटा गली के शुरू में श्री बलीभद्र लछमण दास की दुकान तक फिर चौहआ गली को सीमा मानते हुए दाई ओर के सभी मकानों को सम्मिलित करते हुए पूर्व में श्री तारू राम पूर्व उप-प्रधान नगर पालिका की दुकान के सामने दक्षिण की आरे खनक स्ट्रीट की ओर मुडकर और उस सीमा मानते हुए स्वामी कृण्षा नन्द के मकान को सम्मिलित करते हुए उपायुक्त कार्यालय भवन के पिछवाडे उपायुक्त कार्यालय को व कोर्ट आदि को शामिल करते हुए मुख्य डाकघर,र ाजमहल माई सहिवा का बेहडा शामिल करते हुए दूरभाष केन्द्र के साथ मुख्य सडक के होकर और उसे सीमा मानकर मंगवाई के आरम्भ में पं0 नन्द लाल के घर तक वहां से उपर को सीढियों को चढकर और उन्हें सीमा मानकर श्री रोशन लाल के घर तक, वहां से दक्षिण की ओर मुडकर नगर परिषद का रास्ता जो कि कबीर मन्दिर की आरे जाता है को सीमा मानकर दक्षिण में वहां तक जहां एम्बुलैन्स सडक से आकर मिलती है। फिर वहां से एम्बुलैन्स सडक के टारना सिढियों की आरे मुडकर और उसे सीमा मानकर पश्चिम में वहां तक जहां यह सडक मुख्य पक्की सडक से और सीढियों के पास आकर मिलती है फिर वहां से सीढियों के पास आकर नीचे उतरते हुए दाई ओर के सभी मकानों को शामिल करके और सीढियों को सीमा मानकर उत्तर पश्चिम में बाजार की मुख्य सडक से होते हुए सकंन गार्डन व्यापारिक परिसर को व परिषद की पुरानी पक्की दुकानो को जो पश्चिम की ओर है औ मैं0 दिलू राम एण्ड सन्ज के सामने है, को सम्मिलित करते हुए गांघी बुत की बाई ओर की सडक को सीमा मानते हुए उत्तर में चौहटा बाजार तक जहंा से सीमा आरम्भ हुई थी।
11. वार्ड न0-11 थनेहडा पूर्व में संन गार्डन व्यापारिक परिसर के पश्चिमी किनारे के सामने लाल होटल भवन से शुरू होते हुए उत्तर की ओर मुख्य सडक को सीमा मानते हुए पुराना डाकघर भवन को सम्मिलित करते हुए स्कूल बाजर की ओर बाई ओर के सभी मकानो को शामिल करते हुए सकोडी पुल तक वहां से सकोडी खडड के साथ साथ उत्तर की आरे रेशम अधिकारी के कार्यालय को शामिल करके माईक्रोेवेव टावर के साथ-साथ नीचे उतरते हुए मगबांइ की ओर रास्ते से होकर जो श्री गटू राम के घर के साथ आकार एैम्बुलैश सडक तक फिर उस सडक को सीमा मानकर उपर टारना को जाने वाली पक्की सडक तक और फिर सिडियां उतरते हुए तथा वाई आरे के के सभी मकानों को सम्मिलित करते हुए और सीढियों को सीमा मानते हुए दक्षिण की आरे लाल होटल भवन तक जहां से सीमा आरम्भ हुई थी।
12. वार्ड न0-12 ग्ंगवाई उत्तर में मण्डी सुन्दरनगर रोड में सरदार सन्तोख सिह की दुकान से नीचे को भवानी सिंह आदि के मकानों को सम्मिलित करते हुए सुकेती खडड तक विश्वकर्मा मन्दिर को सम्मिलित करते हुए खडड के साथ-साथ पुल घराट पुल तक उपर के सभी मकानों को सम्मिलित करते हुए तथा जहां चंुगी चौकी न0 2 थी वहां तक फिर मण्डी सुन्दर नगर सडक को पार करके आगे सुन्दरनगर की ओर पुरदिता की दुकान को सम्मितिल करके तथा उस के साथ वाले नाले तक के उपर के मकानांे को सम्मितिल करते हुए मझउी की ओर जसूराम चमन लाल के बगीचे के सभी घरों को सम्मिलित करते हुए नाले की आरे श्री राजकुमार टेलर मास्टर व डी0एफ0सी0 श्री चन्देल के घर को सम्मिलित करके नाले के पार श्री गटू राम के घर से नीचे पालिका की सडक से नीचे आगे मण्डी की तरफ पं0 नन्द लाल के मकान के सीधे नीचे सरदार सन्तोश सिंह की दुकान तक जहां से यह सीमा आरम्भ हुई है।
13. वार्ड न0-13 पडडल सुकेती पुल से उपर बस स्टाप पुलिस लाईन को सम्मिलित करते हुए उपर की आरे जो कच्चा रास्ता जाता है से सीधे उपर श्री पुष्पराज के घर होते हुए टुरिस्ट लॉज व लोक निर्माण विभाग की इमारत को सम्मिलित करते हुए नीचे टुरिस्ट लॉज के रास्ते से होते हुए बस स्टैण्ड को सम्मिलित करते हुए आगे पार्षद की पुरानी चुगी को सम्मिलित करते हुए आगे गुरद्वारा गोबिन्द सिंह सडक के साथ-साथ उपर व नीचे के घरों को सम्मिलित करते हुए आगे हिमाचल सौली खडड तक के उप्पर व नीचे के सभी चारों को सम्मिलित करते हुए आगे हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की वर्कशाप कार्यालय से होते हुए चभुबा सडक से नीचे व कुल्लू रोड की तरफ की मोती राम के घर को शामिल करते हुए वहां से सीधे नीचे व्यास नदी तक वहां से व्यास नदी के किनारे-किनारे मण्डी की ओर उपर की तरफ कोलसरा चटटान व आगे दरिया के उपर की ओर कालेज जिमखाना कल्व व उपर के सभी घरों को सम्मिलित करते हुए पंचवख्तर मन्दिर तक वहां सुकेती व व्यास का संगम होता है वहां से उपर की ओर सुकेती खडड के किनारे-किनारे आई0टी0आई0 से होते हुए सुकेती पुल तक व जहां से सीमा आरम्भ हुई थी वहां तक।
नगर परिषद, सुन्दर नगर के वार्डो का परिसीमन
क्र0स0 नगर परिषद का नाम वार्ड सख्या व नाम वार्ड के क्षेत्र के विस्तार का विवरण
1. सुन्दरनगर वार्ड न0-01 बाडी कुलवाडा छजवार गलु से तरामड धर के साथ पूर्व में केरन से सुन्दरनगर रास्ते तक वहां से नगर परिषद के पक्के रास्ते से होते हुए चवैहतर पुल तक वहां पक्की सडक हरीपुर सैन्ट मैरी चर्च तक तथा वहां से दक्षिण की ओर सुन्दर नगर-मलोह रोड से छजवार गलु तक जहंा से यह वार्ड शुरू हुआ था।
2. वार्ड न0-02 बनेड छजवार गलु से मलोह पंचायत सीमा के साथ व पश्चिम की ओर भेछना गाव से होतू हुए उत्तर की ओर जो पक्का रास्ता भेछना से रसमाई डॉ0 नन्दलाल के घर तक तथा डॉ0 नन्द लाल के घर से रसमाई पुल से होते हुए चतरोखडी पीपल के थले तक वहां से चतरोखडी-मलोह सडक से होेते हुए छजवार गलु तक। जहां से इस वार्ड की सीमा शुरू हुई थी।
3. वार्ड न0-03 पुंघ भेछना से पंचायत सीमा के साथ पुरानी चुगी के पास वहां से नेशनल-हाई-वे से होते हुए पश्चिम की ओर ग्रांम पंचायत कपाही की सीमा के साथ-2 चलते हुए वैलेसिंग रेजरवायर तक तथा वहां से पैलेस नाला के पास गांव चखारा तक वहां से पैलेस नाला के दक्षिण की ओर डी0ए0वी0 पव्लिक स्कूल तथा इस के आगे खेतड कवाली पुल तक इससे आगे पुंघ नेशनल-हाई-वे पुल से श्री नन्द लाल के घर के पास पुल तक तथा पुल से पश्चिम की ओर श्री नन्द लाल के घर के साथ रास्ते से होते हुए भेछना तक जंहा से इस वार्ड की सीमा आरम्भ हुई थी।
4. वार्ड न0-04 सलाह पैलेस नाला गांव चखारा से वैलेसिंग रेजर वायर तथा वहां से नगर परिषद की सडक से हेते हुए तिव्वतीयन स्कूल तथा स्कूल से नैशनल-हाई-वे तक जहंा पुराना बस अडडा था नैशनल-हाई-वे से होते हुए रैस्ट हाउस चौक तक वहां से पूर्व की ओर नगर परिषद की सडक से होते हूए नगौण में लिंडी खडड तक वहां से होते हुए दक्षिण की ओर भडोह नाला तक, भडोह नाला से चलते हूए डी0एस0पी0 आवास के नजदीक भडोह पुल तक। वहां से नगर परिषद की सडक पर चलते हुए ललित चौक तक। ललित चौक से पश्चिम की ओर नैश्नल-हाई-वे पर पुंघ पुल तक तथा वहां से पैलेस नाला से होते हुए उतर की आरे गांव चख्खारा तक जहां से इस वार्ड की सीमा शुरू हुई थी।
5. वार्ड न0-05 भडोह नैश्नल-हाई-वे नेश्नल-हाई-वे पर पुंघ से पैलेस नाला से होते हुए दक्षिण की आरे श्री नन्द लाल के घर के पास पुल तक। वहां से पूर्व की ओर नगर परिषद के पक्का रास्ता से होते हुए चतरोखडी पीपल का थला तक। वहां से पूर्व की ओर चतरोखडी-मलोह सडक से होते हुए सैन्ट मैरी स्कूल चरच के पास वार्ड न01 की सीमा तक तथा वहां से पूर्व की ओर हरिपूर वाडी रास्ता से होते हुए चवेहतर पुल तक तथा वहां से उतर की ओर नलवाड खडड से होते हुए भडोह नाला तक तथा भडोह नाला से चलते हुए दक्षिण की ओर भडोह पुल तक तथा वहां से पुर्व की ओर नगर परिषद की सडक पर चलते हुए चतरोखडी चौक तक। चतरोखडी चौक से नेशनल-हाई-वे पर वने पंुघ पुल तक जहां से इस वार्ड की सीमा शुरू हुई थी।
6. वार्ड न0-06 बाहोट नलवाड खडड तथा भडोह नाले के संगम से दक्षिण की आरे नलवाड खडड से होते हुए चवेहतर पुल वार्ड न01 सीमा तक वहां से पूर्व की ओर पक्का रास्ता सर्कुलर सडक तक तथा सरकुलर सडक से मिडल स्कूल वाडी सडक से होते हुए तरामड धार तक तथा तरामड धार के साथ-साथ उतर की आरे पचायत सीमा के साथ-साथ काणा खुह तक तथा काणा खुह से नलवाड खडड से दक्षिण की ओर भडोह नाला से संगम तक जहां से इस वार्ड की सीमा आरम्भ हुई थी।
7. वार्ड न0-07 बनायक वार्ड न06 की सीमा काणा खुह से सैचुरी सीमा के साथ-साथ उतर की आरे वाटर स्टोरेट टैंक नालनी पेय जल योजना तक। वहा से नीचे की ओर पुराना बाजार जंहा पहले संस्कृत महाविद्यालय था। वहां से सडक के साथ-साथ नरसिंह मन्दिर प्रांगण से पश्चिम की ओर सडक से होते हुए सर्कुलर सडक तक वहा से उतर की ओर हमसफर होटल तक। वहां से श्री पदम सिंह के मकान से होते हुए पुराना बाजार सडक पर श्री भीम सिंह हलवाई की दुकान तक तथा वहां से श्री उपेन्द्र सिंह सेन के घर की ओर जाने वाले रास्ते के साथ-साथ तथा श्री उपेन्द्र सिंह सेन के घर से दक्षिण की आरे अम्बेदकर नगर/बनायक रास्ते पर वने पुल तक तथा पुल से दक्षिण की ओर खडड से होते हुए नगौण खडड तक तथा वहां से काणा खुह तक जहां से इस वार्ड की सीमा शुरू हुई थी।
8 वार्ड न0-08 अम्बेदकर नगर इस वार्ड की सीमा का आरम्भ नेशनल-हाई-वे के नजदीक हमसफर होटल से आरम्भ हो कर पदम सिंह व स्व0 बजीर सिंह के मकान से होते हुए परुराना बाजार सडक के किनारे भीम सिंह हलवाई की दुकान तक। वहां से उपेन्द्र सिंह के मकान से होे हुए अम्बदेरक नगर में बनायक जाने वाले पुल तक। वहां से लिंडी खडड से होेते हुए नरू राम श्री फागणू राम के घर से होते हुए पैदल रास्ते के साथ-साथ लखदाता मन्दिर तक वहां से स्व0 चन्दु शेख तथा स्व0 भवानी दत के मकान के पिछे से होेते हुए भेाजपुर बाजार में मंगल चन्द गुप्ता की दुकान से पुराना वस अडडा तक तथा वहां से तिव्वतियन स्कूल से होते हुए वैलेसिंग रेजर वायर तक तथा वहां से उतर की ओर वैलेश रेजर वायर के साथ-साथ हमसफर होटल के पास नेशनल-हाई-वे चौक तक जहां से इस वार्ड की सीमा शुरू होती है।
9. वार्ड न0-09 भोजपुर इस वार्ड की सीमा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के मुख्य गेट से आरम्भ होकर लिडी खडड में नरू राम व फागणू राम के घर तक वहां से पैदल रास्ते के साथ-साथ लखदाता मन्दिर तक। वहां से स्व0 चन्दू शेख तथा स्व0 भवानी दत के मकान के पिछे से होते हुए भोजपुर में मंगल चन्द गुप्ता की दुकान तक। वहां से कुमार होटल तक तथा वहां से दक्षिण की ओर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मुख्य गेट तक जहां से इस वार्ड की सीमा आरम्भ होती है।
10 वार्ड न0-10 चांगर इस वार्ड की सीमा खरीडी चौराहे से आरम्भ होे कर नगर परिषद टाउन हाल तक। पुराना वाजार वहां से पैदल चलने वाले रास्ते के साथ-साथ चलते हुए निरकंारी सतसंग भवन तक तथा वहां से चौगान वाचनालय तक। वहां से नगर परिषद सडक के साथ-साथ नलेहर नाला पुल तक तथा वहां से पैदल चलने वाले रास्ते के साथ-साथ चलते हुए बी0बी0एम0बी0 सडक तक वहां से नैशनल-हाई-वे चौक तक तथा वहां से नैहर पार करके घांगली खडड से हेते हुए सुकेती खडड के संगम तक वहां से दक्षिण की ओर साईफन तक वहां से पूर्व की ओर कन्ट्रोल गेट नैशनल-हाई-से होते हुए हमसफर होटल के साथ चौक तक वहां से पूर्व की ओर सर्कुलर रोड के साथ-2 चलते हुए खरीडी चौक तक तथा वहा से इस वार्ड की सीमा आरम्भ होती है।
11. वार्ड न0-11 पुराना बाजार इस वार्ड की सीमा का आरम्भ संस्कृत कालेज पुराने भवन से तरामडी धर पर सैंचुरी सीमा के साथ-साथ स्वाड मुहल्ला होते हुए सिसमोलौजी प्रयोगशाला नया बाजार तक तथा वहां से उत्तर की ओर नया बाजार की सडक के साथ-साथ ठुनिया राम की मशीन के पास चौक तक तथा वहां से बी0बी0एम0बी0 की सडक से होेते हुए जीवन सिंह की मशीन के पास कलर्वट तक वहां से मुकुन्द लाल की दुकान से होते हुए सन्त सिंह सेन के मकान के पिछे व्यास परियोजना की सीमा के साथ चौगान गली में स्व0 व्रेस्तू राम के घर तक। वहां से वाचनालय तक वहां से पश्चिम की ओर चौगान गली से होते हुए नरसिंह मन्दिर प्रागण तक तथा वहां से दक्षिण की ओर सडक से होते हुए संस्कृत कालेज के पुराने भवन तक जहां से इस वार्ड की सीमा आरम्भ होती है।
12. वार्ड न0-12 पश्चिम कालौनी इस वार्ड की सीमा चौगान गली में स्व0 व्रेस्तू राम के मकान से आरम्भ हो कर उतर की आरे नगर परिषद सडक के साथ-साथ नलेहर नाला तक वहां से पैदल रास्ते से हेते हुए बी0बी0एम0बी. मुख्य सडक तक। वहां से जीरो चौक से होे हुए सर्कलुर सडक के साथ-साथ होस्पिटल चौक तक वहां से मुख्य सडक के साथ-साथ फिल्ड होस्टल से घंागली पुल तक वहां से दक्षिण की ओर सुकेत सदन से हेते हुए तरामडी पहाडी के साथ-साथ सिसमोलोजो प्रयोगशाला तक वहां से वार्ड न0 11 की सीमा के साथ-साथ स्व0 व्रेस्तू राम के घर तक जहां से इस वार्ड की सीमा आरम्भ होती है।
13. वार्ड न0-13 पूर्व कालौनी इस वार्ड की सीमा राष्ट्रीय उच्च मार्ग एक्वाडक्ट से आरम्भ हो कर पूर्व की ओर मुख्य सडक से वार्ड न012 की सीमा के साथ-साथ घंाघल पुल तक वहां से पश्चिम की ओर खडड के साथ नेशनल-हाई-वे सडक एक्वाडक्ट तक जहां से इस वार्ड की सीमा आरम्भ होती है।