Site icon NewSuperBharat

जल शक्ति उप मंडल पनारसा में विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार

मंडी / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जल शक्ति उपमंडल पनारसा के तहत आने वाली पंचायतों में पैरा पम्प चालकों, पैरा फीटर, मल्टी पर्पज वरकर्स की भर्ती हेतु साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियन्ता विवेक हाजरी ने बताया कि इन पदों के लिए जिन आवेदनकर्ताओं ने पहले आवेदन किया हुआ है वे साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि व समय पर रिपोर्ट करें। उम्मीदवार अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र लेकर आएं। साक्षात्कार के लिए आते समय कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपायों का पालन करें।
उन्होंने बताया कि पैरा पम्प चालक के साक्षात्कार 26 अगस्त, पैरा फीटर के 27 और मल्टी पर्पज वरकर्स के साक्षात्कार 28 अगस्त को जल शक्ति उपमंडल पनारसा के कार्यालय में प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष 01905-221030 व 223013 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

Exit mobile version