मंडी / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
विद्युत उपमंडल साईगलू के तहत 33 के.वी. विद्युत उप केन्द्र साईगलू में पुराने हटाए गए ट्रांसफार्मरों को मशीन द्वारा स्टोर भेजा जाएगा। जिस कारण 11 अगस्त को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
यह जानकारी देते हुए विद्युत उपमंडल साईगलू के सहायक अभियन्ता चमन कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान कोटली, भरगांव, डवाहण, कून, माहल, कड़कोह, बीर, साईगलू, बीर तुंगल, रंधाड़ा व तल्याहड़ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।