खल्यार, बिजणी, छीपणु, पुरानी मंडी, भ्यूली में पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित
मंडी / 30 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सहायक अभियन्ता, जल शक्ति उपमंडल-1 ने बताया कि बहाव पेयजल योजना के तहत संचालित भण्डारण टैंक ढांगसीधार के पास भूस्खलन होने से पेयजल आपूर्ति पाईप लाईने क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि इन पाईप लाईनों के क्षेतिग्रस्त होने के कारण शहर के खल्यार, बिजणी, छीपणु, पुरानी मंडी तथा भ्यूली क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि पानी का उपयोग अति आवश्यक कार्यों के लिए ही करें ताकि उन्हें पेयजल को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत न हो। विभागीय टीम पेयजल आपूर्ति को बहाल करने के लिए तीव्र गति से कार्य कर रही है।