May 2, 2025

नगर निगम मंडी के मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ,कहा…मंडी के नियोजित विकास में देंगे योगदान

0

मंडी / 06 अगस्त / न्यू सुपर भारत

नगर निगम मंडी के चारों मनोनीत पार्षदों ने शुक्रवार को निगम कार्यालय सभागार में आयोजित सादे किंतु गरिमापूर्ण शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई।


बता दें, प्रदेश सरकार ने खलियार वार्ड के रणवीर सिंह, पुरानी मंडी के पंकज कपूर, समखेतर के पुष्प राज कात्यायन व नेला वार्ड के बालक राम का पार्षद के रूप में मनोनयन किया है। सभी मनोनीत पार्षदों ने शपथ ग्रहण करने के उपरांत मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का आभार जताते हुए मंडी के नियोजित विकास में सक्रिय योगदान का अपना संकल्प दोहराया।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम मंडी मंे 15 निर्वाचित पार्षद हैं, इसके साथ ही 4 नए सदस्यों के मनोनयन के उपरांत यह संख्या अब 19 हो गई है।


मनोनीत पार्षदों को दी बधाई
जतिन लाल ने इस अवसर पर शपथ लेने वाले चारों मनोनीत पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मनोनीत पार्षदों के अपने क्षेत्र के साथ साथ पूरी मंडी के विकास में सक्रिय सहयोग से सपूर्ण क्षेत्र लाभान्वित होगा।

सीएम का आभार
इस अवसर पर नगर निगम मंडी की महापौर दिपाली जसवाल ने नगर निगम के लिए अनुभवी व कार्यशील विभूतियों के मनोनयन के लिए मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वे सभी मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में मिलकर काम करते हुए मंडी को विकास का आदर्श बनाने के लिए जी-जान से काम करेंगे ।


इस अवसर पर उप-महापौर वीरेंद्र भट्ट, पार्षद अलक नंदा हांडा, राजेन्द्र मोहन, योग राज, सुदेश कुमारी, हरदीप सिंह, सुमन ठाकुर, नेहा कुमारी, निर्मल वर्मा सहित अन्य पार्षदगण, नगर निगम के नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार, नागरिक सभा मंडी के अध्यक्ष ओ.पी. कपूर, ब्राह्मण सभा के प्रधान मुरारी शर्मा व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *