सीएम के बजट पर वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम में मंडी जिलावासियों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

मंडी / 6 मार्च / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के वर्ष 2022-23 के बजट पर आयोजित वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम में मंडी जिलावासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । इस दौरान मुख्य मंत्री ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से प्रदेशवासियों के साथ 4 मार्च को प्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत किये बजट को लेकर सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए मंडी जिला में हर विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित जगहों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थीं।
संबंधित क्षेत्रों में विधायक स्थानीय जनता के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित रहे, वहीं प्रदेश रेडक्रॉस सोसाइटी की उपाध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने थुनाग के बग्स्याड़ में जनता के साथ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट को प्रदेश के समग्र एवं समावेशी विकास को समर्पित बताया। उन्होंने लोगों को बजट में जन कल्याण को समर्पित नई पहलों और आरंभ की नई योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने सभी के लिए वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा को कम करते हुए बिना किसी आय सीमा के 60 वर्ष करने की बजटीय घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। वहीं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के जो लाभार्थी वर्तमान में 850 रुपये प्रतिमाह की पेंशन प्राप्त कर रहे थे, उन्हें अब 1000 रुपये प्रतिमाह, 1000 रुपये प्रतिमाह की पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को 1500 रुपये प्रतिमाह तथा 1500 रुपये प्रतिमाह प्राप्त कर रहे पेंशनरों को 1700 रुपये प्रतिमाह प्रदान करने के मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे आम नागरिकों के लिए बड़ा सहारा बताया।
मंडी जिला वासियों ने बजट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं, सिलाई अध्यापिकाओं, मिड-डे मील कार्यकर्ताओं, जलवाहक (शिक्षा विभाग), जल रक्षक, बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं, पैराफिटर तथा पम्प ऑपरेटरों के मानदेय में बढ़ोतरी की बात की सराहना की। लोगों ने कहा कि दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी 50 रुपये बढ़ाकर इसे 350 रुपये प्रतिदिन करने और आउटसोर्स कर्मचारी को भी न्यूनतम 10,500 रुपये प्रतिमाह प्रदान करने के फैसले से हजारों लोगों को लाभ होगा।