मुख्यमंत्री 5 अगस्त को एक दिवसीय मंडी प्रवास पर
मंडी / 04 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 5 अगस्त को अपने एक दिवसीय जिला मंडी के प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री करोड़ों रूपए के उदघाटन व शिलान्यास करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12.40 पर हनोगी में निर्माणाधीन हनोगी ब्रिज का निरीक्षण करेंगे। उसके उपरान्त मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालीचौकी के नए भवन का लोकापर्ण करेंगे। बाली चौकी में ही विभिन्न विभागों के लिए बनने वाले बहुउद्धेशीय भवन का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री तीर्थन खड्ड पर बनने वाले ब्रिज, नौणा में वन विश्राम गृह और पंजैण में वन विभाग के विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम के उपरान्त 4.15 बजे मुख्यमंत्री शिमला के लिए रवाना होंगे।