Site icon NewSuperBharat

एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध शराब सहित पकड़ा गया

इंदौरा 8 सितम्बर (विकास): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध शराब सहित पकड़ा गया है। यह सफलता पुलिस को आरोपी के घर दी गई अचानक दबिश के दौरान मिली और पुलिस ने उसके घर से ही उक्त शराब को बरामद किया। घटना लगभग शाम 8 बजे की है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र सिंह धीमान ने बताया कि जब वे पुलिस टीम सहित इंदौरा-रे मार्ग पर रूटीन गश्त पर थे तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि घगवां गांव का एक व्यक्ति अपने घर में ही अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करता है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के घर में दबिश दी और इस दौरान वहां से 35 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की। आरोपी की पहचान राजकुमार पुत्र स्वर्गीय देस राज, निवासी घगवां के रूप में हुई है। एसडीपीओ नूरपुर साहिल अरोड़ा ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पकड़ी गई शराब को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

फोटो 1 अवैध शराब सहित हिरासत में लिया हुआ व्यक्ति

Exit mobile version