Site icon NewSuperBharat

ध्यानपूर्वक फसलों का ब्योरा दर्ज करना सुनिश्चित करें अधिकारी : उपायुक्त जगदीश शर्मा

फतेहाबाद / 3 मार्च / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त जगदीश शर्मा ने शुक्रवार को टोहाना क्षेत्र का दौरा किया और गांव शक्करपुरा, कुलां, अकावाली, मादुवाना व अमानी गांवों के खेतों में पहुंचकर गिरदावरी की पड़ताल की। इसके साथ ही उपायुक्त ने भूना व फतेहाबाद खंड के गांव जांडली कलां व खुर्द, भूथन कलां व झलनिया गांवों में पहुंचकर गिरदावरी कार्य का निरीक्षण कर अध्कििारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने गिरदावरी के कार्य में लगे अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गिरदावरी का कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करें ताकि किसान को सरकारी योजनाओं का उचित लाभ मिलें।

इस मौके पर एसडीएम प्रतीक हुड्डा व नायब तहसीलदार रमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग रबी और खरीफ फसलों को गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करता है। सरकार के निर्देश पर ही गिरदावरी रिपोर्ट में सही आंकड़े आए इसके लिए ई- गिरदावरी प्रणाली अपनाई जा रही हैं। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा तैयार किए गए गिरदावरी रिकार्ड का खेतों में खड़ी फसल के साथ मिलान किया और नक्शे को भी बारीकी से जांचा।

डीसी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि गिरदावरी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए यह कार्य बिल्कुल सही व पारदर्शिता से होना चाहिए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों की गिरदावरी करते समय ध्यानपूर्वक फसलों का ब्योरा दर्ज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस दौरान गिरदावरी जांच-पड़ताल के दौरान राजस्व विभाग द्वारा की गई गिरदावरी के रिकार्ड का भी मिलान किया।

Exit mobile version