चलचित्र के माध्यम से बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति करें जागरूक – Pankaj Rai

बिलासपुर / 25 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में आज बचत भवन में आयोजित की गई। बैठक में जिला में सड़क सुरक्षा गतिविधियों, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान व अध्ययन तथा दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी आदि पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान पंकज राय ने बताया कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी सड़क इंजीनियरिंग उपायों के अनुसार ब्लैक स्पाॅट की पहचान व सुधार किए जा रहे है जिसके अंतर्गत छडोल व जामली सहित अन्य चिन्हित स्थानों पर क्रैश बैरियर स्थापित लगा दिये है तथा अन्य चिन्हित स्थानों पर कार्य प्रगति पर है।
उन्होने बताया कि स्कूलों में बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से शिक्षा विभाग द्वारा पेंटिग व पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गई। उन्होने कहा कि स्कूलों में खेल खेल में स्वच्छता पीरीयड के दौरान सड़क सुरक्षा के बारे में 10 मिनट की विड़ियों बनाकर बच्चों को दिखाई जाए जिससे बच्चों को यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक हो सकें।
उन्होने सभी जिला के सभी एसडीएम को नियमित अंतराल पर रोड़ सेफटी की बैठक करने के निर्देश दिए।
उन्होने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को टैªफिक पार्क के निर्माण के लिए भूमि का चयन करें ताकि जल्द ही इसका निर्माण किया जा सके। उन्होने पुलिस विभाग तथा एसडीएम को निर्देश दिये कि स्कूली बसों की भी नियमित अंतराल पर जांच करें।
उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि बरमाणा में चिन्हित नो पार्किंग क्षेत्र में ट्रकों को पार्क ना करने में पुलिस को अपना सहयोग दें।
बैठक में क्षेत्रीय परिवहन रामपाल, एस.डी.एम. सदर सुभाष गौतम, एसडीएम झण्डूता नरेश वर्मा, एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा राजकुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार, सहायक अभियंता डी.सी. ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।