-स्वयं सहायता समूहों को वितरित किए 33 लाख 93 हजार रुपये की इंटरेस्ट सबवेंशन की राशि
फतेहाबाद / 2 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
समूह के माध्यम से कर्ज व जरूरी प्रशिक्षण लेकर अपने काम-धंधे शुरू करके सभी महिलाएं सक्षम बनें, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा और आपका परिवार आर्थिक रूप से समृद्ध होगा। समूह के माध्यम से जितनी महिलाएं जुड़ेंगी आपका संगठन उतना ही बड़ा होगा, जो आपकी जीत सुनिश्चित करेगा।
यह बात शुक्रवार को उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन फतेहाबाद के खंड कार्यालय में आयोजित आजीविका महिला महासंघ की बैठक के दौरान समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कही। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कार्यक्रम में इन्टरेस्ट सबवेंशन स्कीम के तहत स्वयं सहायता समूहों को इन्टरेस्ट सबवेंशन राशि वितरीत की। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने स्वयं सहायता समूहों को कुल 33 लाख 93 हजार 545 रुपये की इन्टरेस्ट सबवेन्शन की राशि वितरित की।
उपायुक्त ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत हो, इसके लिए फसल खरीद के लिए जिला में अस्थाई कच्चा आढ़तियां लाइसेंस दिया जाएगा। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा महिला समूह को उनके गांव में पंचायती जमीन के लिए प्रोत्साहित करेगा। महिलाएं बोली में शामिल होकर पंचायती जमीन लीज पर लेकर ऑर्गेनिक खेती करें, जिसके लिए उन्हें रियायती दरों पर पंचायत विभाग द्वारा बोली में छूट करने का अथक प्रयास करेगा।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन फतेहाबाद के अंतर्गत संचालित किए जा रहे रविदास महिला स्वयं सहायता समूह कन्हड़ी को प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, नूर महिला स्वयं सहायता समूह पिरथला को द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये व खालसा महिला स्वयं सहायता समूह बीघड़ को तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि आप लोग समूह के माध्यम से अपनी सभी किताबें लिखते हो, जिससे आपकी लेखन क्षमता तो बढ़ती ही है साथ आप अपने स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई भी अच्छे से करवा सकते हो।
प्रधानमंत्री महिला कृषि विकास योजना के साथ जुडक़र सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं। इसके अलावा जिन समूह सदस्यों के पास खुद की खेती करने वाली जमीन नहीं हैं तो वे महिलाएं अपने गांव में पंचायती जमीन की बोली में शामिल होकर पंचायती जमीन लीज पर लेकर ऑर्गेनिक खेती करें। प्रशासन आपके उत्पाद की मार्केटिंग में भी मदद करेगा।
सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा ने कहा कि जो महिलाएं समूह में जुड़ी हैं, वे सभी महिलाएं उन सभी महिलाओं की पहचान करे जो समूह से नहीं जुड़ी है, ताकि सभी गरीब परिवार की महिलाओं को समूह से जोड़ा जा सके। इस मौके पर डीपीएम रणविजय ने बताया कि सभी समूहों का लेन-देन डिजिटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे समूहों लेन-देन पूरी तरह से पारदर्शी है।
डीपीएम ने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचकुला के द्वारा जिला फतेहाबाद को कुल 33 लाख 93 हजार 545 रुपये ब्याज निवारण की राशि प्राप्त हुई है, जिसका भुगतान 30 जून 2020 तक के उन सभी समूहों को किया जा रहा है जो समूह ब्याज निवारण स्कीम के मापदंडों को पूरा करते हैं।
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा बैंक लिंकेज पोर्टल बनाया गया है, जिसके द्वारा इस पॉलिसी के तहत समूहों की मॉनिटरिंग की जाती है। सभी बैंकों के द्वारा इस पोर्टल पर सभी स्वयं सहायता समूहों के ऋण संबंधि आंकड़े सांझा किए जाते हैं। इस अवसर पर डीएफएम सुनीता, सतबीर, खंड इंचार्ज अमित कुमार, अकांउटेंट सोनिया, एलडीएफए अमित जोइशी, सिद्धांत शेखर, सुमित, क्लस्टर मैनेजर निशा, आजीविका महिला महासंघ प्रधान सुनीता, रेखा, पूनम, सुमन, सुनीता, प्रवीन, नीलम, शकुंतला, सोनू, हरप्रीत सहित समूह की महिलाएं शामिल रही।